13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket: सहवाग की पलटन से भिड़ेंगे कैलिस के जायंट्स, ‘चैरिटी’ मैच से होगा लीग का आगाज

सहवाग शुक्रवार को यहां ‘चैरिटी' मैच के साथ ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2022) में हिस्सा लेंगे. इसके बाद सहवाग गुजरात जायंट्स टीम की अगुवाई करेंगे जो शनिवार को लीग के शुरुआती मैच में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) का दूसरा सीजन 16 सिंतबर से आगाज होने जा रहा है. वीरेंद्र सहवाग और ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल उन 90 पूर्व क्रिकेटरों में शामिल है, जो शुक्रवार को यहां ‘चैरिटी’ मैच के साथ ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ में हिस्सा लेंगे. सहवाग गुजरात जायंट्स टीम की अगुवाई करेंगे जो शनिवार को लीग के शुरुआती मैच में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

कपिल देव के NGO के लिए रकम जुटायेंगे खिलाड़ी

हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को सहवाग एक ‘चैरिटी’ मैच में इंडियन महाराज टीम की कप्तानी करेंगे जिसका सामना दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड जायंट्स से होगा. इस मैच का मकसद पूर्व दिग्गज कपिल देव की एनजीओ खुशी फाउंडेशन के लिए रकम जुटाना है. खुशी फाउंडेशन लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है.


Also Read: Roger Federer Retirement: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर Laver Cup के बाद लेंगे संन्यास, लिखा भावुक संदेश
चार टीमें ले रही हैं हिस्सा

चार टीमों के टूर्नामेंट में हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी करेंगे जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे. लीग में सभी अंपायर महिलाएं होंगी. बता दें कि टूर्नामेंट का पहला सत्र इस साल की शुरुआत में मस्कट में आयोजित किया गया था.

टीमें इस प्रकार हैं

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, फरवेज महरूफ, पंकज सिंह.
गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मानविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, मिशेल मैक्लिंघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओब्रायन, डेनियल विटोरी, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी, क्रिस ट्रेमलेट, एल्टन चिगुंबरा.

मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मस्करेनहास, रोमेश कालूविथतर्णा, रतिंदर सोढ़ी, परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह.
भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, शेन वाटसन, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, एस श्रीसंथ, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें