10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket: गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को दी मात, केविन ओ ब्रायन ने जड़ा तूफानी शतक

गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों के आगे इंडिया कैपिटल्स के रामदीन और नर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम 179 रन ही बना सकी. जबाव में गुजरात जायंट्स ने 19वें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के पहले मुकाबले में शनिवार को वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में गुजरात जायंट्स और जैक कैलिस की इंडिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. जिसे गुजरात जायंट्स की टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. टीम के ओर से केविन ओ ब्रायन ने 61 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली.

Also Read: रवि शास्त्री ने दुबारा टीम इंडिया के चीफ कोच बनने पर बेबाकी से रखी राय, कहा- अपना काम कर लिया
वीरेंदर सहवाग फिर से हुए फ्लॉप

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन इस मैच में भी वीरेंद्र सहवाग का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने. इस तरह टीम को 40 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद केविन ओ ब्रायन और पार्थिव पटेल ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. वहीं टीम ने 110 रन के स्कोर पर पार्थिव पटेल (24 रन) के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. हालांकि केविन ओ ब्रायन ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 61 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह गुजरात की टीम ने 19वें ओवर में 7 विकेट पर180 बनाकर मैच जीत लिया. इंडिया कैपिटल्स के ओर से प्रवीन तांबे ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

ऐश्ले नर्स ने भी खेली शानदार शतकीय पारी

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर इंडिया कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने को न्यौता दिया. वहीं इंडिया कैपिटल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसकदाजा सिर्फ 7 और सोलोमन 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा कप्तान जैक कैलिस खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद बल्लेबाज दिनेश रामदीन और ऐश्ले नर्स ने पारी को संभाला. दिनेश रामदीन टीम 31 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हुए. इंडिया कैपिटल्स के ओर से एश्ले नर्स ने 43 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों के आगे रामदीन और नर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और टीम 179 रन बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें