शुक्रवार को दुबई में खेले गये आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद फेंकी है.
शुक्रवार को फर्ग्यूसन ने 153.63 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो इस सीजन की अब तक की सबसे तेज गेंद है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने 152.9 किलोमीटर की रफ्तार से सबसे तेज फेंकी थी.
आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में सबसे ज्यादा 56 रन दिए. इससे पहले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद 152.75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी.
अगर आईपीएल में अन्य सबसे तेज गेंदबाज की बात करें, तो वह हैं साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे का नाम सबसे ऊपर है. नॉर्टजे ने 156.22 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
आईपीएल मुकाबलों में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप 2 गेंदबाज साउथ अफ्रीका से ही हैं. एनरिक नॉर्टजे के बाद यहां डेल स्टेन नंबर 2 पर और नंबर 3 पर कगीसो रबाडा 154.23 शामिल है.
लॉकी फर्ग्यूसन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 22 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. वहीं इस सीजन के आठ मैचों में उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं. कल के मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 27 रनों से हरा दिया.
2021 आईपीएल खिताब जीतकर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार यह खिताब जीतने वाली टीम बन गयी है. चेन्नई से ज्यादा 5 बार ट्राफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है.