15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन 5 बेहद महंगी चीजों के मालिक हैं कप्तान कोहली, लिस्ट में 87 लाख की घड़ी से लेकर 125 करोड़ के प्राइवेट जेट तक है शामिल

किंग कोहली के पास महंगी घड़ियों का कलेक्शन हैं. पाटेक फिलिप से लेकर रोलेक्स तक, कोहली ने कई लक्ज़री घड़ियों का शौक है, जिनकी कीमत बहुत अधिक है

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक दशक से अधिक समय से टीम इंडिया के पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं. किंग कोहली कमात्र क्रिकेटर भी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 125 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. दिलचस्प बात यह है कि कोहली फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा करने के लिए लगभग 2.2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. विराट कोहली को महंगी चीजें खरीदने का शौक हैं. हम आपको विराट कोहली की 5 सबसे महंगी चीजों के बारे में बताते हैं….

1. रोलेक्स डेटोना

किंग कोहली के पास महंगी घड़ियों का कलेक्शन हैं. पाटेक फिलिप से लेकर रोलेक्स तक, कोहली ने कई लक्ज़री घड़ियों का शौक है, जिनकी कीमत बहुत अधिक है. कोहली की सबसे महंगी घड़ियों में से एक रोलेक्स डेटोना रेनबो एवरोज़ गोल्ड है. इस लग्जरी घड़ी की कीमत आपको 69 लाख रुपये से लेकर 87 लाख रुपये तक होती है. कोहली के पास उनके कई अन्य महंगी घड़ियों के साथ-साथ पाटेक फिलिप नॉटिलस, रोलेक्स डेटजस्ट और रोलेक्स स्काईडवेलर भी हैं.

2. बेंटले कॉन्टिनेंटल

कुछ समय पहले, भारतीय कप्तान कोहली ने मुंबई में अपनी पत्नी अनुष्का के साथ एक मेडिकल क्लिनिक अपनी स्टाइल कार बेंटले कॉन्टिनेंटल से पहुंचे थे. उस समय इस कार की तसवीरें खुब वायरल हुई थीं. उन्होंने 2018 में ये शानदार कार अपने लिए खरीदी थी, इस कार की कीमत लगभग 4 से 4.6 करोड़ के बीच है. इससे पहले 2020 में, कोहली को अपनी ऑडी Q8 में हवाई अड्डे पर पहुंचते देखा गया था।.कोहली, जो लग्जरी जर्मन कार निर्माता के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.ऑडी Q8 1.33 करोड़ है.

3. गुरुग्राम का बंगला

विराट अनुष्का के साथ मुंबई में युगल के महंगे घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है. हालांकि, कोहली ने गुरुग्राम में अपने बंगले के लिए सौदा हासिल करने के लिए अपने मुंबई के घर की दोगुनी राशि का भुगतान किया. टीओआई और जीक्यू के अनुसार, कोहली ने अपने बंगले के लिए INR 80 करोड़ का भुगतान किया, जिसे कॉन्फ्लुएंस द्वारा डिजाइन किया गया है.

4. प्राइवेट जेट

बता दें कि विराट कोहली के पास एक प्राइवेट जेट भी है. जिसका इस्तेमाल वह अपनी पत्नी अनुष्का और परिवार के साथ घुमने के लिए करते हैं. खबरों की मानें तो इस प्राइवेट जेट की कीमत लगभग 125 करोड़ है.

5. कोहली का रेस्तरां निवा

विराट कोहली का दिल्ली में खुद का रेस्टोरेंट भी है, जिसका नाम निवा है। इस रेस्टोरेंट को उन्होंने बड़े आलीशान तरीके से बनाया है जिससे विराट कोहली को साल भर में 9 करोड़ की कमाई होती है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें