19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रचने से बस दो कदम दूर, पहले ही मुकाबले में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. शनिवार को जब सीएसके की भिड़ंत केकेआर से होगी तो धोनी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. धोनी 200 कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. इस रिकॉर्ड से वह केवल दो कैच दूर हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबले के साथ होगी. चेन्नई ने केकेआर को पिछले संस्करण के फाइनल में हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की थी. मुकाबले से दो दिन पहले गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है. रवींद्र जडेजा को सीएसके का कमान सौंपा गया है.

धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी 

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं. आईपीएल मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की संरचना को ताजा किया है. हालांकि, सीएसके अपनी कोर टीम का एक बड़ा हिस्सा वापस पाने में कामयाब रहा जो पिछले साल खिताब जीतने वाले सीजन की कुंजी थी. जहां सीएसके अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में पांचवां आईपीएल खिताब जोड़ने का लक्ष्य रखेगा, वहीं एमएस धोनी मैदान में उतरेंगे तो वह एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड का भी पीछा करेंगे.

Also Read: महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, इस ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान
धोनी के नाम 198 कैच

एमएस धोनी के नाम टी-20 क्रिकेट में अब तक 198 कैच हैं, और किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और डेविड मिलर के साथ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 200 या अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों की कुलीन सूची में शामिल होने के लिए केवल दो और की जरूरत है. बेशक, धोनी ने 198 कैच लपके हैं. लेकिन उन्होंने एक विकेटकीपर के रूप में 193 कैच पकड़े हैं.

धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर लिए हैं 193 कैच

विकेटकीपिंग की भूमिका में उनके 193 कैच पहले से ही किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि धोनी इस पूरे सीजन में 200 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर भी बन सकते हैं. एक विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च 193 कैच-बैक आउट में से 57 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए हैं. 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, एमएस धोनी केवल आईपीएल के दौरान क्रिकेट एक्शन में दिखाई देते हैं.

Also Read: एमएस धोनी ने इस वजह से छोड़ी चेन्नई की कप्तानी, आईपीएल में बतौर कैप्टन ऐसा रहा माही का रिकॉर्ड
आईपीएल में धोनी ने बनाए हैं 4746 रन

धोनी ने अब तक 220 आईपीएल मैचों में 135.83 के स्ट्राइक रेट से 4,746 रन बनाए हैं. वह वर्तमान में टूर्नामेंट के इतिहास में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस सीजन में एम एस धोनी एक कप्तान के रूप में तो नहीं, लेकिन एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट के मैदान पर नजर आयेंगे. सीएसके ने भी एक आधिकारिक बयान में कहा है कि धोनी फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें