8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni : धौनी ने क्रिकेट जगत में आज ही किया था डेब्यू, कैफ ने फर्स्ट इंप्रेशन पर कही ये बात…

भारतीय क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने महेंद्र सिंह धौनी(MS Dhoni) की कप्तानी और जब वे टीम में आये थे उस वक्त उनके प्रदर्शन को लेकर बातें की हैं. उन्होंने क्रिकेट से संबंधित एक कार्यक्रम में स्टार स्पोर्ट्‌स के साथ बातचीत में पुरानी बातों को याद किया.

भारतीय क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की कप्तानी और जब वे टीम में आये थे उस वक्त उनके प्रदर्शन को लेकर बातें की हैं. उन्होंने क्रिकेट से संबंधित एक कार्यक्रम में स्टार स्पोर्ट्‌स के साथ बातचीत में पुरानी बातों को याद किया.

धौनी के फर्स्ट इंप्रेशन पर चर्चा करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि मैं युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग उनके साथ खेल चुके हैं, लेकिन हममें से किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यह खिलाड़ी आगे चलकर भारतीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान बनेगा.

कैफ ने बताया कि उन्हें एक दोस्त ने धौनी के छक्का मारने की कला के बारे में बताया था. उस दोस्त ने कहा था कि एक क्रिकेटर है जिसके लंबे बाल हैं और उसकी तरह छक्का मारने का स्किल मैंने आजतक किसी क्रिकेटर के पास नहीं देखा.

आज ही के दिन यानी ठीक आज से 16 साल पहले 23 दिसंबर 2004 में महेंद्र सिंह धौनी ने बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय मैच में अपने करियर की शुरुआत की थी. उस मैच में मोहम्मद कैफ ‘मैन आफ दि मैच’ घोषित किये गये थे, जबकि धौनी जीरो पर आउट हुए थे.

Also Read: पैटरनिटी लीव पर भारत लौटे विराट कोहली, जनवरी में बनेंगे पापा, टीम से मिलकर बढ़ाया उत्साह

कैफ ने बताया कि जब मैंने पहली बार धौनी को देखा था तो मैं सेंट्रल जोन का कैप्टन था. हम दिलीप ट्रॉफी खेल रहे थे, उस ट्रॉफी में धौनी ईस्ट जोन के लिए खेल रहे थे, लेकिन कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि विकेट कीपर के रूप में. वे भारत ‘ए’ टीम के लिए खेल चुके थे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें