MI vs RR IPL 2021: आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. मुंबई ने राजस्थान को पहले 90 रन पर रोक दिया, फिर 2 विकेट खोकर 8.2 ओवर में 94 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
मुंबई की ओर से ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
मुंबई इंडियंस की ओर से ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. किशन ने छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को धमाकेदार जीत भी दिलाया.
राजस्थान को रौंदकर मुंबई ने प्वाइंट टेबल में लगायी लंबी छलांग
राजस्थान को 8 विकेट से रौंदकर मुंबई इंडियंस ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगायी है. 7वें स्थान से मुंबई ने सीधे 5वें स्थान पर छलांग लगाया है. मुंबई के अब 13 मैचों में 12 रन हैं और राजस्थान की टीम 10 अंक के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गयी है.
राजस्थान की ओर से सकारिया और मुस्तफिजुर ने एक-एक विकेट चटकाये
राजस्थान की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 2.2 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये, जबकि चेतन सकारिया ने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिये.
मुंबई की घातक गेंदबाजी, राजस्थान को 90 रन पर रोका
मुंबई ने राजस्थान को सभी विभागों में पछाड़ दिया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा का फैसला सही साबित हुआ. मुंबई के तेज गेंबदाज नाथन कल्टर-नील ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाया. जबकि नीशम ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिये. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया.