17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup जीतने वाली अंडर 19 महिला टीम के 3-4 खिलाड़ी टॉप लेवल पर खेलेंगी, मिताली राज की भविष्यवाणी

भारतीय अंडर19 महिला टीम ने रविवार को वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. मिताली राज ने कहा कि कुछ टीम की कुछ खिलाड़ी टॉप लेवल पर खेल दिखायेंगी. मिताली ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. टीम की कप्तान शेफाली वर्मा पहले से ही सीनियर टीम की सदस्य हैं.

भारत की महान खिलाड़ी और महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि महिला अंडर-19 विश्व कप के तीन से चार सदस्य सीनियर स्तर पर खेल सकते हैं और 2025 वनडे विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं. लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा, सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत, तेज गेंदबाज टिटास साधू, ऑफ ब्रेक गेंदबाज अर्चनी देवी और बायें हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप ने दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया.

स्पिनरों ने किया प्रभावित

पहले टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों से बातचीत के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मिताली राज को आमंत्रित किया था. मिताली का मानना है कि महिला क्रिकेट को ऐसा मंच मिल गया है जहां से खिलाड़ियों को भविष्य के लिये तराशा जा सकता है. मिताली ने कहा कि स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया है. हमें सीनियर स्तर पर दोनों विभागों में प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है. ज्यादा विकल्प रहना हमेशा अच्छा होता है.

Also Read: Women’s U19 T20 World Cup में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा की आंखों में खुशी के आंसू, देखें VIDEO
बीसीसीआई से की अपील

उन्होंने कहा कि हमें उन खिलाड़ियों पर काम करना होगा. वे वाकई काफी प्रतिभाशाली हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट भी खेलना होगा. महिला आईपीएल से भी उन्हें एक्सपोजर मिलेगा. अगला वनडे विश्व कप भारत में होना है और हमने सीनियर स्तर पर विश्व कप नहीं जीता है. मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को ध्यान में रखेगा.

खिलाड़ियों की हो रही जमकर तारीफ

टूर्नामेंट से पहले कप्तान शेफाली वर्मा से हुई बातचीत के बारे में उन्होंने कहा कि तकनीक पर कोई बात नहीं हुई. हमने तैयारी पर बात की. ये लड़कियां काफी युवा हैं और टीम अभ्यास तथा निजी अभ्यास में फर्क होता है. मैने उसी पर बात की. ये सभी उत्साही और सीखने को तत्पर हैं. उन्होंने महिला अंडर 19 कोच नूशीन अल कादिर की भी तारीफ की. महिला टीम की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें