25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mithali Raj Retirement: मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, लिखा भावुक पोस्ट

मिताली राज ने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, मैंने एक छोटी लड़की के रूप में ब्लू जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करने निकली, जो की सबसे बड़ा सम्मान है.

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.मिताली ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा ट्वीट कर दी है. उन्होंने बीसीसीआई और सचिव जय शाह को थैंक्स कहा है और सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद कहा है.

मिताली राज ने रिटायरमेंट की घोषणा के साथ लिखा भावुक पोस्ट

मिताली राज ने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, मैंने एक छोटी लड़की के रूप में ब्लू जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करने निकली, जो की सबसे बड़ा सम्मान है. उन्होंने आगे लिखा, यह यात्रा काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. प्रत्येक इवेंट ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे.

संन्यास लेने का सबसे सही समय

मिताली राज ने अपने पोस्ट में लिखा, मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रही हूं. क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सबसे अच्छा समय है. उन्होंने आगे लिखा, मैंने मैदान पर जब कदम रखा, तो भारत को जीताने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, भारत का भविष्य युवा खिलाड़ियों पर है. मैं बीसीसीआई और सचिव जय शाह और सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.

मिताली राज का करियर

मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट को 23 साल दिया. उन्होंने भारतीय टीम की अगुआई भी लंबे समय तक किया. उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड भी बनाये. मिताली राज ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 699, वनडे में 7805 और टी20 में 2364 रन बनाये.

मिताली ने महिला विश्व कप में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 में महिला विश्व कप में अर्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय क्रिकेटर बनी थीं.

वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली मिताली राज दुनिया की पहली खिलाड़ी

वनडे इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मिताली राज टॉप पर हैं. अबतक 232 मैचों में मिताली राज ने 7 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से कुल 7805 रन बनायी हैं. मिताली के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स हैं. जिसने 191 मैचों में 5992 रन बनायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें