MI New York Won MLC 2023 Title: एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सोमवार (31 जुलाई) को डलास में खेले गये फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कास को 7 विकेट से हराकर ओपनिंग सीजन में ही चैंपियन बन गई. फाइनल में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने निकोलस पूरन ने 55 गेंदों में नाबाद 137 रनों की धुआंधार पारी खेलने के साथ टीम को एक आसान जीत दिलाई. एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
MI न्यूयॉर्क ने 16 ओवर में ही चेज किया टारगेट
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का खाता खुलने से पहले ही ओपनर स्टीवन टेलर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान निकोलस पूरन ने आते ही अपने इरादों को जाहिर कर दिया. एक छोर से लगातार आक्रामक तरीके से रन बना रहे निकोलस पूरन ने 6 ओवरों का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 80 रनों तक पहुंचा दिया.
पूरन ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी की. एमआई न्यूयॉर्क को 137 के स्कोर पर इस मैच में तीसरा झटका ब्रेविस के रूप में लगा था, जो 20 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. इसके बाद निकोलस पूरन ने अपना शतक पूरा करने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. निकोलस पूरन के शतक के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने184 रन का टारगेट सिर्फ 16 ओवर में ही चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. वहीं सिएटल की ओर से इमाद वसीम और वेन पार्नेल ने एक-एक विकेट झटका.
3 SIXES TO END THE LAST OVER OF THE POWERPLAY!
THIS IS SOMETHING SPECIAL, NICKY P!💙🥶🫡
8⃣0⃣/2⃣ (6.0) pic.twitter.com/pGRwHNz0nT
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में ठोका शतक
वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज और एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फाइनल में कमाल कर दिया. उन्होंने महज 16 गेंदो में अर्धशतक और फिर 40 गेंदों में ही शतक लगा दिया. यह टी20 फ्रेंचाइजी लीग के फाइनल में सबसे तेज शतक है. पूरन ने 249.9 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 55 गेंदों में 137 रन ठोके. वह अंत तक नाबाद रहे. पूरन ने अपनी पारी में कुल 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के जड़े.
WHO CAN STOP NICKY P⁉️
MASSIVE OVER FROM THE BAT OF THE CAPTAIN!🫡
4⃣4⃣/1⃣ (3.0) pic.twitter.com/865Nyubown
— Major League Cricket (@MLCricket) July 31, 2023
सिएटल की पारी में डिकॉक ने दिखाया बल्ले से दम
इससे पहले एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में सिएटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना दिए. क्विंटन डी कॉक ने 87 रन की गजब पारी खेली. एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए. वहीं स्टीवन टेल औक डेविड वीजे को भी 1-1 सफलता मिली.
निकोलस पूरन ने पूरे सीजन किया कमाल का प्रदर्शन
एमआई न्यूयॉर्क के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने फाइनल मुकाबले में टीम का कप्तानी करते हुए खिताब जिताने में बल्ले से अहम भूमिका अदा की. पूरे सीजन पूरन के बल्ले का कमाल मैदान पर देखने को मिला. एमएलसी के पहले सीजन में पूरन ने 8 पारियों में 64.67 के औसत से 388 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.24 का देखने को मिला. वहीं पूरन ने पहले सीजन में 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली.
वहीं बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का एमएलसी के पहले सीजन में गेंद से साफतौर पर दबदबा देखने को मिला. बोल्ट ने 8 मैचों में 10.36 के औसत से 22 विकेट हासिल किए. इस दौरान बोल्ट ने 3 मैच में 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया.
फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मुंबई इंडियंस की बादशाहत
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन का खिताब जीतने के साथ अब वैश्विक स्तर पर मुंबई इंडियंस की टीम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कुल 9 खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसमें उन्होंने सर्वाधिक 5 बार आईपीएल में अब खिताब को जीता है. मुंबई इंडियंस टीम के कई अहम खिलाड़ी उनके लिए विभिन्न टी20 लीग्स में खेलते हैं. इसमें प्रमुख तौर पर कायरन पोलार्ड का नाम शामिल है. मुंबई इंडियंस ने अपना पहला टी20 खिताब साल 2011 में चैंपियंस लीग टी20 के रूप में जीता था. इसके बाद 2103 में टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और इसी साल दूसरी बार मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग खिताब जीता.
Also Read: Manipur Violence: ‘हिंसा ने मेरा सब कुछ छीना लिया..’, स्टार भारतीय फुटबॉलर का छलका दर्द