20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद सिराज ने काउंटी डेब्यू में ही किया कमाल, वार्विकशायर के लिए पांच विकेट चटकाये, VIDEO

मोहमद सिराज इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. यह उनका उस टूर्नामेंट में डेब्यू है. अपने डेब्यू में ही सिराल ने कमाल का प्रदर्शन किया और पांच विकेट चटकाये. वह भी पहली ही पारी में. सिराज ने अपनी उपलब्धि पर कहा कि वह केवल विकेट लेने और मेडल फेंकने के लिए गेंदबाजी कर रहे थे.

मोहम्मद सिराज इस समय भारतीय टीम के साथ नहीं हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने काउंट्री क्रिकेट के अपने डेब्यू मुकाबले में ही कमाल कर दिया है. सीमर ने समरसेट के खिलाफ वार्विकशायर के लिए खेलते हुए एजबेस्टन, बर्मिंघम में काउंटी में पांच क्रिकेट चटकाये. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी पहली उपस्थिति में ही पांच विकेट लेकर प्रभावित किया. वह भी खेल की पहली पारी में ही. सिराज के प्रयास ने वार्विकशायर को समरसेट को 219 रनों पर समेटने में मदद की.

इमाम उल हक के रूप में लिया पहला विकेट

मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक के विकेट के साथ शुरुआत की, जिससे उनकी टीम को खेल में शुरुआती सफलता मिली. इसके बाद उन्होंने जेम्स रे को आउट करने से पहले जॉर्ज बार्टलेट को मात दी. सिराज द्वारा दावा किये गये अन्य दो विकेट जोश डेवी और लुईस ग्रेगरी के थे. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने पांच विकेट लेने के दौरान 24 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 82 रन दिये. उन्होंने 6 मेडन ओवर फेंके और उनकी गेंदबाजी की इकॉनमी 3.41 थी.

Also Read: WI vs IND: अक्षर पटेल को देख मोहम्मद सिराज को भी आ गया था जोश, कहा- मैं भी छक्का मार दूंगा, VIDEO
लाइन और लेंथ पर दिया ध्यान

हाल ही में, सिराज ने कहा कि वह विकेटों के बारे में सोचने के बजाय अपनी लाइन और लेंथ के साथ अपनी निरंतरता में सुधार करने पर विचार कर रहे थे. 16 रन देकर एक विकेट लेने वाले सिराज ने कहा, ‘वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भी मैंने अच्छी गेंदबाजी की, पहले मैच में भी मेरी लय अच्छी थी, इसलिए मेरी योजना इस बात की चिंता किये बिना कि मुझे विकेट मिलेंगे या नहीं, लगातार एक क्षेत्र में हिट करने की थी.


खुद पर विश्वास था : सिराज

13 टेस्ट में 40 विकेट के साथ, सिराज ने लाल गेंद वाले क्रिकेट में प्रभावित किया है, लेकिन सफेद गेंद के खेल में उनके पास निरंतरता की कमी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए कोई बदलाव किया है. सिराज ने कहा कि मैंने सिर्फ खुद पर विश्वास रखा, क्योंकि उतार-चढ़ाव हर किसी के जीवन का हिस्सा हैं, इसलिए मैंने सिर्फ यह विश्वास रखा कि मैं इसे कर सकता हूं.

Also Read: WI vs IND: संजू सैमसन ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका बचाकर भारत को पहले वनडे में दिलायी जीत
डॉट गेंद फेंकना चाहता था : सिराज

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ विपक्षी पर दबाव बनाने के लिए डॉट गेंद फेंकना चाहता था. नयी गेंद से शुरुआत करते हुए, मैं कुछ बार विकेट के लिए गया लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि सफेद गेंद ज्यादा स्विंग नहीं करती है, इसलिए मैं लगातार एक क्षेत्र में गेंदबाजी करने और मेडन ओवर डालने की योजना बना रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें