टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली को लंगोटिया यार बताया है. दरअसल मोहम्मद शमी ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि विराट कोहली मैदान पर बिल्कुल दोस्त की तरह रहते हैं. खिलाड़ियों के साथ उनका संबंध जैसे लंगोटियार की तरह होता है.
शमी से कोहली की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, विराट कोहली ने टीम इंडिया को बदल कर रख दिया है. मैदान पर हमें ऐसा कभी नहीं लगता है कि वो मेरे कप्तान हैं. उनसे कुछ बोलने में भी दिक्कत नहीं होती.
कोहली की तारीफ करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, उन्हें तेज गेंदबाज पसंद है. मैदान में साथी खिलाड़ियों को कप्तान कोहली से काफी सपोर्ट मिलता है. हमें मैदान पर पूरी आजादी होती है.
शमी ने कहा, खिलाड़ियों को ऐसा लगता है कि अगर कप्तान से कुछ बोले तो सुनना पड़ सकता है. लेकिन कोहली के साथ ऐसा नहीं है. वह मैदान पर पूरी तरह से अपने साथी खिलाड़ियों की मदद करता है और पूरी आजादी देते हैं, कुछ नया करने के लिए.
शमी ने कहा, यह टीम इंडिया के लिए अच्छा है कि फिलहाल तीन से चार अच्छे तेज गेंदबाज में हैं. विदेशी दौरे पर टीम तेज गेंदबाजों को मदद वाली पिच बनाते थे, लेकिन अब स्थित वैसी नहीं है. टीम अब सोच में पड़ जाती है कि आखिर तेज गेंदबाजों की मदद वाली पिच बनवायें और फिर स्पिनरों को मदद वाली.
टीम इंडिया के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ-साथ मजबूत स्पिनर आक्रमण भी
टीम इंडिया के पास इस समय गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है. अच्छे-अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं, तो अच्छे-अच्छे स्पिनर भी हैं. गौरतलब है कि 2 जून को 20 सदस्यीय भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जहां उसे पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, उसके बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज भी.
Posted By – Arbind Kumar Mishra