9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final : जब तौलिया पहनकर मैदान पर उतर गये मोहम्मद शमी, फैन्स हुए हैरान

Mohammed Shami, towel photo viral, Mohammed Shami wears towel, ICC world Test Championship Final match भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच इस समय इंग्लैंड के साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC world Test Championship Final 2021) मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल के रोमांच को बारिश ने पूरी तरह से खत्म कर दिया. पांद दिनों के खेल में बारिश ने दो दिन पूरी तरह से धो डाला. बाकी के दो दिन खराब रोशनी के कारण बाधित हुआ. पांचवें दिन बारिश ने थोड़ी रहम की और मैच आराम से हुए.

भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच इस समय इंग्लैंड के साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC world Test Championship Final 2021) मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल के रोमांच को बारिश ने पूरी तरह से खत्म कर दिया. पांद दिनों के खेल में बारिश ने दो दिन पूरी तरह से धो डाला. बाकी के दो दिन खराब रोशनी के कारण बाधित हुआ. पांचवें दिन बारिश ने थोड़ी रहम की और मैच आराम से हुए.

फैन्स को भले की मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच रोमांच देखने को नहीं मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस निरस टेस्ट को भी मैदान पर मस्ती कर मनोरंजक बना दिया. कप्तान विराट का खेल के दौरान डांस करता हुआ वीडियो काफी वायरल हुआ. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का तौलिया पहने एक तसवीर वायरल हो रही है.

दरअसल शमी तौलिया पहनकर ही मैदान पर खेलने के लिए उतर गये. जिसे देखकर फैन्स रोमांचित तो हो रहे हैं, लेकिन साथ में कई सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर शमी को ऐसा क्यों करना पड़ा.

Also Read: नन्ही जीवा पापा धौनी के साथ ले रही शिमला की खूबसूरती का आनंद, देखें क्यूट तसवीरें

शमी पांचवें दिन शमी ने घातक गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लगातार गेंदबाजी करने से उन्हें काफी पसीना आ रहा था. साउथम्पटन में ठंडी हवा से बचने के लिए शमी ने अपनी टेस्ट जर्सी और लोवर के ऊपर तौलिया लपेट लिया. शमी को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि उन्होंने केवल तौलिया ही पहन रखा है.

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने खेल के पांचवें दिन बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की है. शमी के गेंद को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खेलना काफी मुश्किल हो रहा था और उसी का शमी ने फायदा उठाया और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें