20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, सीएसके ने शेयर किया दिल को छूने वाला पोस्ट

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले चेन्नई पहुंच गये हैं. उनके नीलामी में मौजूद रहने की उम्मीद है. हालांकि सीएसके ने उन्हें पहले ही रिटेन कर लिया है. उनके साथ रवींद्र जडेजा, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को भी सीएसके ने रिटेन किया है.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2022 सीजन के लिए मेगा नीलामी से एक पखवाड़े पहले चेन्नई पहुंचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दिग्गज क्रिकेटर का स्वागत करने के लिए एक शानदार पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स मिल रहे हैं. लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

12 और 13 फरवरी को होगा मेगा ऑक्शन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही एम एस धोनी को रिटेन कर लिया है. फिर भी सीएसके के कप्तान के 12 और 13 फरवरी को होने वाली मेगा नीलामी में शामिल होने की उम्मीद है. एम एस धोनी ने न केवल एक कप्तान के रूप में फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि वर्षों से नीलामी की मेज पर खिलाड़ियों को चुनने में प्रबंधन की भी मदद की है.

Also Read: एम एस धोनी की एक खासियत, जो उन्हें दूसरों से करती है अलग, टीम इंडिया के इस पूर्व कोच ने खोला राज
सीएसके ने 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी के चेन्नई पहुंचने की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन के रूप में 15वें सत्र में प्रवेश करेगी. सीएसके ने एम एस धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा, युवा रुतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर मोइन अली को नीलामी से पहले 48 करोड़ रुपये के पर्स के साथ रिटेन किया है. मेगा नीलामी में बाकी खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी.


रवींद्र जडेजा को सीएसके ने 16 करोड़ में रिटेन किया

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 16 करोड़ रुपये के साथ सीएसके की पहली पसंद थे. जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये, मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. इससे पहले 2022 सीजन में धोनी की भागीदारी पर अटकलें लगाई जा रही थीं. अनुभवी क्रिकेटर ने दुबई में आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद भी अपनी भागीदारी पर चुप्पी साध ली थी.

Also Read: IPL 2022: लखनऊ की टीम का धोनी कनेक्शन आया सामने, ये होगा केएल राहुल की टीम का नाम
चेन्नई की कप्तानी पर धोनी ने कही यह बात

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है, यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है. दो नयी टीमों के आने से हमें यह तय करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है. यह मेरे शीर्ष तीन या चार में होने के बारे में नहीं है. यह एक मजबूत कोर बनाने के बारे में है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि फ्रेंचाइजी को नुकसान न हो. कोर ग्रुप, हमें यह देखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी कि अगले 10 वर्षों में कौन योगदान दे सकता है. यह देखना बाकी है कि धोनी इस सीजन में चेन्नई की कप्तानी करेंगे या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें