12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोनी कमाई के मामले में भी नंबर-1, भरा 30 करोड़ का इनकम टैक्स, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

MS Dhoni: धोनी के दिए गये एडवांस टैक्स के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में उनकी कर योग्य आमदनी 130 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

कोविड-19 के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की आय बढ़ गयी है. वह अब भी राज्य के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता हैं. पूर्व कप्तान द्वारा दायर आयकर रिटर्न और दिये गये एडवांस टैक्स के ब्योरे से इसकी जानकारी मिली है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्व कप्तान ने आयकर के रूप में 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. यानी पिछले साल उनकी कर योग्य आमदनी 100 करोड़ रुपये थी. वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक एडवांस टैक्स के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने अप्रैल 2021 से नवंबर 2021 तक एडवांस टैक्स के रूप में 13 करोड़ रुपये जमा किया है.

माही झारखंड के सबसे बड़े करदाता 

धोनी ने इन दोनों वित्तीय वर्षों के दौरान नवंबर तक दिये गये एडवांस टैक्स के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के दौरान पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 30 प्रतिशत की वृद्धि होगी. यानी वित्तीय वर्ष 2021-22 में उनकी कर योग्य आमदनी 130 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरुआत कोविड-19 की पहली लहर के दौरान हुई थी. पहली लहर में लंबे समय तक सरकार ने खेलों के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी. इससे कोविड-19 की वजह से आइपीएल भी तय समय से नहीं हुआ था.

Also Read: विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर होगा अगले कुछ दिनों में फैसला, BCCI के इस अहम बैठक पर सबकी नजरें

आधा आइपीएल होने के बाद मैच को दुबई शिफ्ट कर दिया गया था. वित्तीय वर्ष 2021-22 में को‌‌‌विड-19 की दूसरी लहर के कारण भी लॉकडाउन हुआ. लेकिन इसकी अवधि पहली लहर के मुकाबले कम थी. इससे दूसरी लहर में लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट मिलती गयी. इससे चालू वित्तीय वर्ष के दौरान आइपीएल का आयोजन हुआ. आइपीएल की वजह से पूर्व क्रिकेटर की आमदनी में पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का अनुमान किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं धौनी : महेंद्र सिंह धौनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 15 अगस्त 2020 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. चार जनवरी 2017 से वह अंतरराष्ट्रीय वन डे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. अब तक धोनी 90 टेस्ट मैच और 341 वन डे मैच खेल चुके हैं. 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग के लिए आइपीएल खेलते हैं. इस वर्ष चेन्नई सुपर किंग ने 12 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. – शकील अख्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें