Mahendra Singh Dhoni Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. 7 जुलाई 1881 को रांची में जन्मे धोनी ने भले ही रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. माही के मतवाले पूरे साल उनके जन्मदिन मनाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैसे तो हर कोई जानता है कि धोनी का उनके होम टाउन रांची में एक बड़ा फॉर्महाउस है. जिसमें धोनी ऑर्गेनिक खेती भी करते हैं. वह अक्सर खुद ही ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी अपने खेत में क्या-क्या उगाते हैं? तो चलिए बताते हैं.
रांची के सैबों में एमएस धोनी का एक फॉर्म है जो करीब 44 एकड़ में फैला हुआ है. यहां की 40 एकड़ जमीन पर खेती होती है. इस जमीन पर फल से लेकर तरह-तरह सब्जियों की भी खेती होती है. धोनी खुद भी खेती करते हैं. वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय खेती में लगाते हैं. धोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘Covid-19 से पहले 40 एकड़ की जमीन पर कम खेती हुआ करती थी, लेकिन कोविड के समय जब सब बंद पड़ा था तो मुझे खेतों में समय बिताने का ज्यादा मौका मिला.’
धोनी अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉवेरी, पपीता, तरबूज, अमरूद, अननास आदि फलों की खेती करते हैं. इतना ही नहीं उनके फॉर्म में रास्ते को दोनों ओर कई किस्म के आम के पेड़ लगे हुए हैं. इसके अलावा धोनी के फॉर्म हाउस में गिर नस्ल की गाय भी हैं, जिससे करीब 500 लीटर दूध की बिक्री भी करते हैं. धोनी के फार्म हाउस का आकर्षण का केंद्र कड़कनाथ मुर्गा है. करीब 2000 कड़नाथ मुर्गा उन्होंने मध्य प्रदेश के झाबुआ से मंगाया था.
वहीं धोनी के फार्म हाउस में फेवरेट पेट्स भी हैं. यहां उनके कुछ पालतू कुत्ते तो है हीं, इसके साथ ही शेटलैंड पोनी नस्ल का एक घोड़ा भी मौजूद है, जिसे स्कॉटलैंड से मंगवाया गया था. यह घोड़ा दुनिया के सबसे छोटी नस्लों में से एक माना जाता है.