23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni को टीम इंडिया में कैसे मिली थी जगह? BCCI के पूर्व सिलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

MS Dhoni's Turning Point: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भारत के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने धोनी के करियर के दो सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे धोनी को टीम इंडिया में जगह मिली थी.

Syed Saba Karim On MS Dhoni’s Turning Career Point: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेल के उन ऊंचाइयों को छुआ है, जिसके आस-पास पहुंचना भी मुश्किल है. रांची जैसे छोटे शहर से आने वाले धोनी के करियर की शुरुआती मेहनत के बारे में बहुत से लोग जानते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी की कई कहानियों और किस्से ऐसे हैं जो आज भी अनसुने हैं. रेलवे में नौकरी से लेकर भारतीय टीम के कप्तान बनने तक के उनके सफर में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर व चयनकर्ता सैयद सबा करीम ने धोनी के ऐसे ही एक अनसुने किस्से के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने धोनी के करियर के दो सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे धोनी को टीम इंडिया में जगह मिली थी.

बेहद दिलचस्प है कहानी

दरअसल, सैयद सबा करीम बिहार में रणजी के सिलेक्टर बनने के बाद धोनी से मिले थे, तब धोनी बिहार से रणजी खेला करते थे. जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री बॉक्स में बातचीत करते हुए सबा करीम ने कहा कि ‘मेरी कहानी बहुत दिलचस्प है. पहली बार जब मैंने एमएस धोनी को देखा तो वह रणजी ट्रॉफी में उनका दूसरा साल था. तब धोनी बिहार के लिए खेलते थे. मैंने उन्हें बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हुए देखा. मुझे याद है जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनमें वह प्रतिभा थी. वह स्पिनर और तेज गेंदबाजों पर बड़े शॉट खेल रहे थे.’

करीम का कहना है कि धोनी को सिखाया हुआ हमेशा उन्हें याद रहता है और इसमें वह बेहद अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि ‘धोनी में विकेटकीपिंग के लिए जो फुटवर्क होना चाहिए, उसमें थोड़ी कमी थी. उस समय हमने धोनी के साथ कीपिंग पर काम किया. इसमें ही धोनी की महानता है कि जो उन्हें सिखाया गया वह आज भी याद है. यह एमएस के करियर का महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट था, जिससे वह आगे बढ़े. हमने एक दिवसीय मैचों में उन्हें ओपनिंग कराना शुरु किया, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी मजबूत थी और वह तेजी से रन बनाते थे.’

चयनकर्ताओं को धोनी का चयन करने के लिए मनाया

सबा ने बताया कि किस तरह से उन्होंने राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं को धोनी का चयन करने के लिए मनाया. उन्होंने बताया कि ‘दूसरा टर्निंग प्वाइंट केन्या में भारत ए, पाकिस्तान ए और केन्या ए के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज थी. दिनेश कार्तिक राष्ट्रीय टीम में शामिल होने जा रहे थे, ऐसे में एमएस धोनी को खेलने का मौका मिला. वहां धोनी ने पाकिस्तान ए के खिलाफ दोबार खेला और उन्होंने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की.’

‘एक ऐसा कीपर है जिसे भारतीय टीम में आना चाहिए…’

साल 2004 में भारत का पाकिस्तान दौरा होना था. करीम धोनी को इस सीरीज में डेब्यू करते देखना चाहते थे. उन्होंने बताया कि ‘मैं उस समय कोलकाता में था और सौरव गांगुली कप्तान थे. मैं उनसे मिलने गया और मैंने कहा कि एक ऐसा कीपर है, जिसे भारतीय टीम में आना चाहिए. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और सुरक्षित कीपर है. लेकिन पाकिस्तान दौरे से पहले सौरव धोनी को खेलते हुए नहीं देख सके और उन्हें दौरे के लिए नहीं चुना गया.’

आईसीसी की तीन ट्रॉफियां रही हैं माही के नाम

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत को तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफियां जिताई है. धोनी के अलावा ऐसा कारनामा भारत के किसी भी कप्तान ने नहीं किया है. धोनी ने भारत को सबसे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था. इसके बाद साल 2011 में टीम इंडिया उन्हीं के कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनीं थी. धोनी के शानदार सफर यही नहीं रूका इसके बाद उन्होंने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी भारत का कब्जा जमाया. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से भारतीय टीम आजतक कोई आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है.

आईपीएल 2023 में चेन्नई को बनाया था चैंपियन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ आईपीएल के दौरान एक्शन में नजर आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी का जलवा आईपीएल के दौरान जमकर देखने को भी मिला था. धोनी ने इसी साल आईपीएल के 16वें सीजन का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स को जिताया था. धोनी की टीम ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइंटस को मात दी थी. वहीं फाइनल मुकाबले के बाद धोनी ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा था कि वह आईपीएल के अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे.

क्या IPL 2024 में खेलेंगे धोनी?

धोनी ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाया. कैप्टन कूल ने अपनी टीम को पूरी तरह से लीड करते हुए पूरे सीजन में कमाल किया. पूरे सीजन में उनकी धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. हालांकि फाइनल में वे ज्यादा नहीं चले, पर गुजरात टाइटंस को उनके घरेलू मैदान पर हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के नए चैंपियन बने. फाइनल के बाद धोनी ने कहा था कि ये उनकी जिन्दगी का बहुत खबसूरत पल है, वह IPL में कम से कम एक और सीजन अपने फैंस के लिए खेलने की कोशिश करेंगे. इसके बाद धोनी ने अपने चोटिल घुटने की सर्जरी मुंबई में कराई थी. वह फिलहाल अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 

धोनी ने 2004 से लेकर 2019 तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट की 144 पारियों में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन जोड़े. वहीं टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए. धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 16 शतक और 108 अर्धशतक जड़े. 

Also Read: VIDEO: एयरहोस्टेस ने फ्लाइट में सोते हुए MS Dhoni का चुपके से बनाया वीडियो, फैंस ने सुनाई खरी खोटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें