T20 world cup 2021: टी-20 विश्व कप का आगाज हो चुका है और आज टीम इंडिया यहां होने वाले महा मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को फिर से चारों खाने चित करने के लिए तैयार है. भारत ने टी-20 विश्व कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में जीते, जो मेंटर के तौर पर कोहली का साथ यहां होंगे. बता दें कि वहीं सुपर-12 में शनिवार को खेले गए दो मुकाबलों में धोनी के धुंरधरों ही छाए रहे. चाहें वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला हो या इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दोनों ही मैचों में CSK के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
बता दें कि शनिवार को पहला मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया जबकि दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में खेला गया. इन दोनों ही मुकाबलों में जिन खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में खेले. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जोश हेजलवुड आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे और उन्होंने 9 मैचों में कुल 11 विकेट अपने नाम किए.
वहीं दिन के दूसरे मैच में स्पिनर मोईन अली के बुने फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फंस गये और इंग्लैंड ने गत चैंपियन टीम को छह विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और इंग्लैंड के गेंदबाजों के बीच बताया जा रहा था, लेकिन दुनिया भर में टी-20 लीगों में धूम मचानेवाले कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया. स्पिनर मोईन अली ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्हें ही मैन ऑफ द मैच चुना गया. मोईन ने आईपीएल के 14वें सीजन में 15 मैचों में कुल 357 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए.