21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni ने रहमानुल्लाह गुरबाज को गिफ्ट की अपनी जर्सी, अफगान खिलाड़ी ने तस्वीर शेयर कर कहा थैंक्स

Rahmanullah Gurbaz: एमएस धोनी ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को अपनी जर्सी गिफ्ट की है. केकेआर की ओर से खेलने वाले गुरबाज ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर कर धोनी को धन्यवाद कहा है.

MS Dhoni Gifted CSK Jersey to Rahmanullah Gurbaz: महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. इस दौरान धोनी की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली. ऐसा माना जा रहा था कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. इसी कारण कई खिलाड़ी मैच के बाद धोनी के साथ सेल्फी लेते हुए या फिर जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आए. इसी बीच अब अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को भी धोनी की तरफ से एक खास तोहफा मिला है.

गुरबाज ने फोटो शेयर कर धोनी को कहा थैंक्यू

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज को धोनी के तरफ से खास गिफ्ट मिला है. एमएस धोनी ने गुरबाज को अपनी आईपीएल की जर्सी गिफ्ट की है. जिसपर धोनी का ऑटोग्राफ साफतौर पर देखा जा सकता है. गुरबाज ने इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने इस फोटो को कैप्शन देते हुए धोनी को धन्यवाद किया है. गुरबाज ने लिखा, ‘भारत से यह बेहतरीन गिफ्ट भेजने के लिए धोनी सर का धन्यवाद.’


गुरबाज का आईपीएल करियर

केकेआर ने रहमनुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस से उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा था. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने वाले गुरबाज ने कुल 11 पारियों में 133.52 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 227 रन बनाए. इस दौरान गुरबाज के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा. टीम 14 लीग मुकाबलों में सिर्फ 6 में जीत हासिल कर सकी और प्वाइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर रहते हुए खत्म किया.

Also Read: MS Dhoni ने क्यों नहीं बनवाया अभी तक कोई टैटू? वजह जान हो जाएंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें