भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लोकप्रियता दुनिया भर में बड़े पैमाने पर है, लेकिन तमिलनाडु में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. धोनी शुरुआत से ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. उन्होंने 2023 में पांचवी बार अपनी फ्रेंचाइजी को आईपीएल खिताब दिलाया और मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. धोनी रविवार को ही एक बार फिर चेन्नई पहुंचे हैं.
एमएस धोनी ने सोमवार को साक्षी धोनी के साथ अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म एलजीएम कर ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च किया. माही ने धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है. सीएसके के कप्तान जैसे ही चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे, प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में, एक प्रशंसक को धोनी से उनके चोटिल घुटने के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है.
Also Read: Watch: एमएस धोनी का चेन्नई में हुआ भव्य स्वागत, आज अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘MGM’ का ट्रेलर करेंगे लॉन्च
फैन के सवाल के जवाब में धोनी ने अपना हाथ हिलाकर इशारा किया कि उनका घुटना अब ठीक है. आईपीएल फाइनल के ठीक बाद धोनी को अपने चोटिल घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. सर्जरी के बाद धोनी सीधे अपने गृहनगर रांची आये और यहीं स्वास्थ लाभ लिया. यहां तक कि धोनी ने सात जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन भी रांची के अपने फॉर्म हाउस में ही मनाया. इस दौरान उनके फैंस गेट पर दिनभर जमे रहे.
चेन्नई में धोनी का गर्मजोशी से स्वागत जारी रहा और जैसे ही यह जोड़ा हवाई अड्डे से शहर में दाखिल हुआ, भीड़ ने धोनी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए और उन पर फूल बरसाये गये. धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और क्रिकेट गेंद पर एक खतरनाक हिटर के रूप में अपनी पहचान बनायी. लेकिन समय के साथ वह एक फिनिशर बन गये. कप्तानी के मामले में आज भी धोनी का कोई टक्कर नहीं है.