16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni: अचानक फैसला लेकर सबको चौंकाते हैं धोनी, छोड़ी CSK की कप्तानी, IPL में बड़ा फेरबदल

IPL, MS Dhoni: आइपीएल शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ कर फिर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. अब टीम के नये कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे. धोनी ने 12 सत्र तक चेन्नई की कमान संभाली. चार आइपीएल खिताब दिलाये.

IPL, MS Dhoni: आइपीएल शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ कर फिर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. अब टीम के नये कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे. धोनी ने 12 सत्र तक चेन्नई की कमान संभाली. चार आइपीएल खिताब दिलाये. पांच बार उपविजेता बनाया. धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे. 14 वर्ष में पहली बार कप्तान बदला गया है. इस आइपीएल के पहले मैच में शनिवार को चेन्नई का सामना कोलकाता से होगा.

चेन्नई की कप्तानी संभालने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे जडेजा: जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और धोनी के बाद टीम में सबसे अनुभवी हैं. वह सीएसके का नेतृत्व करनेवाले महज तीसरे खिलाड़ी होंगे. सुरेश रैना ने धोनी के अनफिट रहने के दौरान कुछ समय के लिए कप्तानी की थी.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने जीते छह खिताब

-चार बार आइपीएल खिताब जीते : 2010, 2011, 2018, 2021

-पांच बार टीम उपविजेता रही

-दो बार चैंपियंस लीग खिताब जीते : 2010 व 2014

सीएसके के लिए धोनी का कप्तानी करियर

  • मैच 213

  • जीते 130

  • हारे 81

अचानक फैसला लेकर सबको चौंकाते हैं धोनी

  • 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर धौनी ने टेस्ट से संन्यास लेने का अचानक एलान कर दिया था

  • 2017 में वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी

  • 15 अगस्त, 2020 की शाम को वनडे और टी-20 से भी संन्यास का एलान कर दिया

क्रिकेटर के तौर पर होगा अंतिम सत्र!: धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद माना जा रहा है कि उनका क्रिकेटर के तौर पर यह अंतिम सत्र होगा. हालांकि सीएसके के सीइओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि वह हमारे लिए मार्गदर्शक रहे हैं और मार्गदर्शक बने रहेंगे. मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी सत्र होगा. जब तक वह फिट हैं, हम चाहते हैं कि वह खेलें.

रवींद्र जडेजा का आइपीएल करियर

मैच रन बेस्ट विकेट

200 2386 62* 117

कप्तानी को लेकर टेंशन में नहीं हूं. धोनी मेरे साथ खड़े हैं. यह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. धौनी ने जो विरासत छोड़ी है, उसे मुझे आगे बढ़ाना है.

रवींद्र जडेजा, कप्तान, सीएसके

Also Read: Chirudih Firing Case: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी को 10-10 साल की सजा

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें