MS Dhoni adds 1969 Ford Mustang muscle car to his collection : कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैन्स रांची के युवराज को दो दिन पहले से ही जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. धौनी को दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट के रूप में जाना जाता है. धौनी की शोहरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी बुलंदियों में है. धौनी दुनिया के एक मात्र कप्तान हैं, जिसने अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट जीते हैं.
धौनी को बेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ सबसे अमीर क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है. धौनी को क्रिकेटर के साथ-साथ गाड़ियों का भी शौक है. उनके गैराज में दुनिया की महंगी से महंगी और पुरानी से पुरानी गाड़ियों का अच्छा खाया कलेक्शन है.
लेकिन जन्मदिन पर धौनी के कलेक्शन में एक और विंटेज कार ने जगह ले ली है. धौनी ने Ford की 1969 मॉडल Mustang कार हाल के दिनों में खरीदा है. हालांकि बताया जा रहा है कि धौनी की यह विंटेज कार 1969 मॉडल कार नहीं है, बल्कि 1970 मॉडल को धौनी ने 1969 मॉडल में मॉडिफाई कराया है. फोर्ड की मस्टंग दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय कार मानी जाती है. जिसकी कीमत भारत में करीब 75 लाख रुपये है.
धौनी के मस्टंग कार में 1992 मॉडल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इंजन के साथ-साथ इस कार के सस्पेंशन और ब्रेक को भी अपग्रेड किया गया है. कार को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है और इस कार के अंदरूनी हिस्से को इटालियन लेदर से तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि धौनी के गाड़ियों के सुपर कलेक्शन में 2.5 करोड़ रुपये की कार से लेकर 30 लाख रुपये तक की बाइक शामिल है. धौनी के पास ग्रैंड पोर्च 911 कार है. जिसकी कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये है. इस कार की खासियत है कि यह सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा धौनी के गैराज में Ferrari 599 GTO कार भी है. जिसकी कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपये है. ये तो हो गयी धौनी के कारों की बात, लेकिन माही का बाइक प्रेम किसी से छीपा नहीं है. धौनी के पास Confederate Hellcat X32 बाइक है, जो दुनिया की महंगी बाइक में से एक है. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है.
विंटेज कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन धौनी के पास
धौनी के गैराज में नयी कारों के साथ-साथ विंटेज कारों का भी अच्छा खासा कलेक्शचन है. शादी की 11वीं सालगिरह पर धौनी ने अपनी पत्नी साक्षी को दो दिनों पहले ही एक विंटेज कार गिफ्ट किया.