-
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में धौनी ने लगाये लम्बे-लम्बे छक्के
-
10 अप्रैल को चेन्नई की टीम खेली पहला मुकाबला
-
9 अप्रैल से IPL के 14वें सीजन की शुरूआत
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन शुरू होने में अभी वक्त हैं पर उसके पहले सभी टीमें कड़ी अभ्यास में जुट गयी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए के लिए अपनी तैयारियां पक्की कर रहा है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) भी अपनी टीम के साथ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन में भाग ले रहे हैं. पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई की टीम इस बार खिताब को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
Let the whistles travel for 109, 114,……… metres! #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni pic.twitter.com/J7nExa0vVT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 20, 2021
बता दें कि पिछले आईपीएल में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और खुद महेंद्र सिंह धौनी भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. वहीं इस बार के सीरीज में चेन्नई को काफी उम्मीदे हैं. वही चेन्नई सुपर किंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें धौनी एक गगनचुम्बी छक्का जड़ते नजर आ रहे हैं. धोनी अपनी सिग्नेचर स्टाइल में, बल्ले के पूरे स्विंग के साथ एक बॉल को स्टेडियम के पार पहुंचाते नजर आ रहे हैं.
मालूम हो कि हर बार की तरह इस बार भी सबकी निगाहें धौनी के बल्लेबाजी पर रहेगी. बता दें कि पिछले साल शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वे पहली बार अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थे. पिछले साल सभी धोनी ने 25 की औसत से 14 पारियों में बल्ले से 200 रन बनाए थे. धौनी की स्ट्राइक रेट भी घटकर सिर्फ 116.27 रह गई थी. आईपीएल के 14वें सीजन चेन्नई सुपर किंग्स 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलती नजर आएगी.