MS Dhoni करेंगे साउथ की फिल्मों में डेब्यू? सुपर स्टार थलपति विजय के साथ तसवीरें VIRAL, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni ) इस समय चेन्नई में हैं. जहां आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों की तैयारी के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ जुड़ गये हैं.

| twitter

logo_app

चेन्नई पहुंचे थाला धौनी की मुलाकात साउथ के सुपर स्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ हुई है, जो इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. धौनी और थलपति की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

| twitter

logo_app

तसवीरें वायरल होने के बाद फैन्स लगातार कयास लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जल्द की माही साउथ की फिल्मों में नजर आ सकते हैं.

| twitter

मीडिया रिपोर्ट है कि धौनी और तलपति की मुलाकात चेन्नई के गोकुलम स्टूडियो में हुई. जहां थलपति विजय अपनी आने वाले फिल्म बिस्ट की शूटिंग कर रहे हैं.

| twitter

थलपति विजय को 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का ब्रांड एंबेसडर बनाने की खुब चर्चा हुई थी. धौनी जहां चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी हैं, तो तलपति को भी साउथ का सुपर स्टार माना जाता है.

| twitter

दोनों के बीच मुलाकात से धौनी के साउथ की फिल्मों में डेब्यू की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. हालांकि न तो धौनी ने और न ही तलपति ने इस बारे में अब तक कोई भी बयान दिया है.

| twitter

कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे. मौजूदा आईपीएल में धौनी की टीम प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर बनी हुई है. ऐसी खबर है कि धौनी की अगुआई में चेन्नई की टीम 13 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी.

| twitter