भोपाल : मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने रविवार को केंद सरकार से मांग की है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को (M S Dhoni) ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए. शर्मा ने धौनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के एक दिन बाद यह मांग की है. धौनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन ही शाम करीब साढे सात बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौका दिया. इसके ठीक बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट के विधायक शर्मा ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में विजेता के रूप में स्थापित करने वाले ‘देश के रत्न’ महान कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भारत-रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.’ शर्मा ने ‘भाषा’ को बताया, ‘घौनी ‘स्पोर्ट्स के भारत रत्न हैं. उन्होंने क्रिकेट में देश का नाम ऊंचा किया है. इसलिए उन्हें ‘भारत रत्न’ से नवाजा जाए’
भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है. इन सेवाओं में कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल है. धौनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इसमें 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी शामिल हैं.
Also Read: MS Dhoni retirement: मैदान में न सही लेकिन ब्रांड धौनी अभी भी स्टेडियम के बाहर लगायेगा “चौके-छक्के”
धौनी ने शनिवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे अब रिटायर्ड समझा जाए.’ इसी बीच, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट किया, ‘पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का भारतीय क्रिकेट में योगदान व उनका उम्दा प्रदर्शन कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी कुशल कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई मौकों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘धौनी के संन्यास से, स्वाभाविक है हम सबको दुख होगा. लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी है. हम उनके सदैव प्रशंसक रहेंगे. उन्हें हमारी हार्दिक शुभकामनाएं.’
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.