चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai vs Kolkata) के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2022 (IPL 2022) की धमाकेदार शुरुआत हो गयी है. केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने धमाकेदारी पारी खेली और आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक जमाया.
धोनी के नाम आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक
चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक जमाया. धोनी ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और एक छक्का जमाया. धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. मैदान पर आते ही धोनी ने धीमी पारी खेली, लेकिन चेन्नई की पारी के आखिरी 19 और 20वें ओवर में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और अपने स्कोर को 50 तक पहुंचाया.
Also Read: IPL 2022: नाराज कप्तान संजू सैमसन को मनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स करेगा यह बदलाव, जारी किया बयान
धोनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई ने बनाये 131 रन
एमएस धोनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 131 तक पहुंचा. चेन्नई की शुरुआत केकेआर के खिलाफ अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले उमेश यादव के शिकार हो गये. फिर 28 के स्कोर पर कॉन्वे के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लगा. 49 के स्कोर पर उथप्पा रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. फिर 52 के स्कोर पर रायुडू की पारी भी समाप्त हो गयी. 61 के स्कोर पर शिवम दुबे भी आउट होकर पवेलियन लौट गये. लेकिन उनके बाद कप्तान रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी ने धीमी पारी खेलकर पहले अपना विकेट बचाया और आखिर में तेज खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
उथप्पा ने जमाया आईपीएल 2022 का पहला चौका और छक्का
रॉबिन उथप्पा केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार फॉर्म में नजर आये. उन्होंने केवल 21 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये. उथप्पा ने आईपीएल 2022 का पहला चौका और छक्का जमाने वाले खिलाड़ी बन गये.