MS Dhoni in Indian Team Dug out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही है. ऐसे में चेपॉक का यह मैच सीरीज डिसाइडर बन चुका है. वहीं इस मुकाबले से पहले इस स्टेडियम से फैंस के लिए एक खास तस्वीर सामने आई है. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) भारतीय टीम के डगआउट में बैठे हुए नजर आएं. उनकी यह तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की है.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे वनडे के पहले टीम इंडिया के डगआउट में बैठे हुए नजर आएं. उनकी यह तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने स्पेशल कैप्शन लिखा. सीएसके ने फोटो के साथ लिखा कि ‘मैं पल दो पल का शायर हूं..’ सीएसके का यह कैप्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि धोनी ने यही बॉलीवुड गाने का इस्तेमाल अपने संन्यास के दौरान शेयर किए गए वीडियो में इस्तेमाल किया था.
Main pal do pal ka shayar hoon…
🥺🇮🇳 pic.twitter.com/fjL69MaBkE— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2023
अब चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा धोनी के इस फोटो के साथ बॉलीवुड के इस गाने की लाइन इस्तेमाल किया है. अब सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट से जोड़ रहे हैं. दरअसल, माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. वहीं वह इस सीजन के बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हालांकि धोनी या चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि धोनी के खास दोस्त और सीएसके के लिए लंबे समय तक खेल चुके सुरेश रैना ने कहा कि धोनी अभी आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे और वह अगले सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे.
Also Read: IPL 2023: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, KKR को लग सकता है बड़ा झटका