21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियन्स ने किया बड़ा बदलाव, साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर को बनाया मुख्य कोच

दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका की पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं. उन्होंने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की थी कि वह आगामी टी-20 विश्वकप के बाद अपना पद छोड़ देंगे.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को यह घोषणा की. बता दें कि 45 वर्षीय बाउचर पूर्व क्रिकेटर श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने का स्थान लेंगे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने हाल में अपना वैश्विक प्रमुख नियुक्त किया था. बता दें कि बाउचर अभी साउथ अफ्रीका टीम के मुख्य कोच हैं.

बाउचर टी-20 विश्वकप के बाद दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच पद छोड़ेंगे

मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका की पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं. उन्होंने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की थी कि वह आगामी टी-20 विश्वकप के बाद अपना पद छोड़ देंगे. बाउचर ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मुंबई इंडियंस का मुख्य कोच नियुक्त किया जाना सम्मान और सौभाग्य की बात है. मुंबई इंडियंस का इतिहास और उपलब्धियां उसे खेल जगत की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में शामिल करते हैं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं.’ वहीं रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस में मार्क बाउचर का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है.’


Also Read: IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक बाउचर

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक बाउचर के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शिकार का रिकॉर्ड दर्ज है. बाउचर संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष स्तर की क्रिकेट फ्रेंचाइजी टाइटंस के कोच बने थे. उनके रहते हुए टाइटंस ने पांच घरेलू खिताब जीते. उन्हें 2019 में दक्षिण अफ्रीका का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था जहां उनके नाम पर टेस्ट मैचों में 11, वनडे में 12 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23 जीत दर्ज हैं.

जहीर खान और महेला को भी मिली नई जिम्मेदारी

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईपीएल 2023 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. जहीर खान को ‘ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट’ और जयवर्धने को ‘ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस’ के तौर पर नियुक्त किया गया है. दरअसल मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका की लीग में भी एक टीम खरीदी है और इसी वजह से उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में ये बदलाव किया है. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें