15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जिस खिलाड़ी पर लगाया 2 करोड़ का दांव, इस कारण आईपीएल से हुए बाहर

राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल की मांसपेशियों में खिंचाव (साइड स्ट्रेन) की समस्या है. जिसके कारण वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गये.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार दो मैच में धमाकेदार जीत करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों मंगलवार को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में पहली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को एक और झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल (Nathan Coulter-Nile) आईपीएल से बाहर हो गये हैं.

नाथन कूल्टर-नाइल की मांसपेशियों में खिंचाव

राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल की मांसपेशियों में खिंचाव (साइड स्ट्रेन) की समस्या है. जिसके कारण वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गये. इस 34 साल के गेंदबाज को यह चोट 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मैच के दौरान लगी थी. वह रिहैबिलिटेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गये हैं.

Also Read: IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने बल्ले से मचाया कोहराम, क्या फिर होगी टीम इंडिया में वापसी

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर नाइल के बारे में जानकारी दी

फ्रेंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी वीडियो में टीम के मुख्य कोच जॉन ग्लोस्टर ने कहा, दुर्भाग्य से उन्हें विदाई देने की जिम्मेदारी मुझे दी गयी है. टूर्नामेंट के दौरान टीम से किसी का बाहर होना वह भी चोट के कारण काफी मुश्किल होता है. उन्होंने कहा, आप हमारी टीम के अहम सदस्य है और अगर आपको किसी मदद की जरूरत हुई तो हम हमेशा उसके लिए तैयार रहेंगे.

Also Read: RCB vs RR, IPL 2022 : बटलर पर भारी पड़े कार्तिक-शाहबाज, आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

आईपीएल मेगा ऑक्शन में नाइल को राजस्थान ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था

कूल्टर-नाइल को हैदराबाद की पारी के दौरान अंतिम ओवर में यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। टीम ने आईपीएल की बड़ी नीलामी उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा था.

Also Read: IPL 2022: टीम इंडिया से बाहर होने पर ऋषभ पंत ने उठा लिया था बड़ा कदम, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बदला करियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें