16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल क्रिकेट कप्तान संदीप लामिछाने की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, इंटरपोल ने जारी किया डिफ्यूजन नोटिस

नेपाल क्रिकेट के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ इंटरपोल ने डिफ्यूजन नोटिस जारी कर दिया है. नेपाल पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. नेपाल पुलिस अब संदीप की तलाश में जुट गयी है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जिस भी देश में संदीप छुपा होगा, वहां की पुलिस को उसे नेपाल को सौंप देना चाहिए.

काठमांडू : अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने के खिलाफ डिफ्यूजन नोटिस जारी किया है. नेपाल पुलिस मुख्यालय के अनुसार, नेपाल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने लामिछाने के खिलाफ डिफ्यूजन नोटिस जारी किया. नोटिस जारी होने के बाद, इंटरपोल से संबद्ध 135 देश लामिछाने का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू करेंगे.

नेपाल पुलिस ने दी जानकारी

नेपाल पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अगर लामिछाने किसी देश में पाया जाता है तो उस देश की पुलिस उसे नेपाल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. क्रिकेटर के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. संदीप लामिछाने शिकायत दर्ज होने के समय वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे थे, वह अभी तक नेपाल नहीं लौटे हैं. उसका ठिकाना अभी भी रहस्य बना हुआ है.

Also Read: नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर लगा दुष्कर्म का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
संदीप की तलाश शुरू

पुलिस प्रवक्ता टेक प्रसाद राय ने कहा कि लामिछाने का पता लगाने के लिए सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी हैं. इधर, लामिछाने ने दावा किया कि मुझे अपने खिलाफ दर्ज शिकायत और बलात्कार के झूठे आरोप के बारे में पता चला. इससे न केवल मेरे मानसिक स्वास्थ्य बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है. हालांकि उन्होंने अपने ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं दी.

नेपाल लौटना चाहता है संदीप

लामिछाने हाल में पुलिस और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) दोनों के संपर्क में नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि उनके नाम से जारी वारंट और उनके खिलाफ सार्वजनिक हुई शिकायत ने उन्हें मानसिक रूप से थका दिया, लेकिन वे नेपाल लौटकर अपने खिलाफ लगे झूठे आरोपों का बचाव करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी जल्द ही नेपाल लौटने की योजना है. लामिछाने नेपाल के लिए 30 एकदिवसीय और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिनिधित्व किया. दोनों प्रारूपों में क्रमशः 69 और 85 विकेट लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें