20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल खेलने के लिए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और टिम साउदी को दी छुट्टी, जल्द ही जुड़ेंगे टीम से

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2023 को लेकर केन विलियमसन, टिम साउदी के साथ कई और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कर्तव्यों से दूर रखा है. श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने जीता है. टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी20 सीरीज खेला जायेगा.

केन विलियमसन और टिम साउदी सहित न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों को देश के क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में हिस्सा लिये बिना अपनी संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों में शामिल होने के लिए हरी झंडी दे दी है. विलियमसन (गुजरात टाइटंस), साउदी (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेवोन कॉन्वे और मिचेल सेंटनर (दोनों चेन्नई सुपर किंग्स) की चौकड़ी शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद मुक्त हो जायेंगे.

कई खिलाड़ी 25 मार्च के बाद जुड़ेंगे टीम से

उन्हें इससे अपनी आईपीएल फेंचाइजी टीमों से जल्दी जुड़ने का मौका मिलेगा. टीम के तीन अन्य खिलाड़ी फिन एलेन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), लॉकी फर्ग्यूसन (केकेआर) और ग्लेन फिलिप्स (सनराइजर्स हैदराबाद) 25 मार्च को ऑकलैंड में होने वाले पहले वनडे के बाद भारत के लिए उड़ान भरेंगे. दो मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज के समापन के बाद न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

Also Read: IPL 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण हो सकते हैं बाहर
31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल

आईपीएल 31 मार्च को अहमदाबाद में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा. विलियमसन की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने वनडे सीरीज के लिए टॉम लाथम को कप्तान बनाया है. 28 मार्च को क्राइस्टचर्च में हेगले ओवल में होने वाले दूसरे वनडे से पहले मार्क चैपमैन, बेन लिस्टर और हेनरी निकोल्स टीम से जुड़ेंगे.

विल यंग की हुई टीम में वापसी

सीमित ओवरों की टीम में टॉम ब्लंडेल और विल यंग की वापसी हुई है. टीम में चाड बोवेस और बेन लिस्टर नये चेहरे हैं. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एनजेडसी वेबसाइट से कहा कि एक कोच के रूप में टीम में नये खिलाड़ियों के साथ वापसी करने वाले खिलाड़ियों का होना हमेशा रोमांचक होता है. उन्होंने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अभी से मई तक सीमित ओवरों के 16 मैच खेलने हैं. ऐसे में कई खिलाड़ियों को परखने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें