21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ T20 WC: इंग्लैंड को रौंदकर न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में, 2019 वर्ल्ड कप का लिया बदला

न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 72 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के जमाये. मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे ने 38 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाये.

England vs New Zealand 1st Semi-Final टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 166 रन बनाये. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से 2019 फाइनल में मिली विवादास्पद हार का भी बदला ले लिया.

न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 72 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के जमाये. मिचेल के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे ने 38 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाये. निशाम ने 11 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाये.

Also Read: T20 WC: लाइव मैच के दौरान पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और कोहली का उड़ाया मजाक

न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 13 रन था लेकिन मिचेल ने डेवोन कॉनवे (38 गेंदों पर 46 रन, पांच चौके, छक्का) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े.

न्यूजीलैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. क्रिस वोक्स (36 रन देकर दो) ने अपने पहले दो ओवरों में खतरनाक मार्टिन गुप्टिल (चार) और विश्वसनीय केन विलियमसन (पांच) को आउट करके इंग्लैंड को स्वप्निल शुरुआत दिलायी.

गुप्टिल की टाइमिंग सही नहीं थी तो विलियमसन ने लगातार खाली गेंदों के दबाव में स्कूप करने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले तक था दो विकेट पर 36 रन. मिचेल और कॉनवे ने इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया.

पारी का पहला छक्का कॉनवे ने 11वें ओवर में मार्क वुड पर लगाया, तो मिचेल ने राशिद की गेंद लांग ऑफ पर छह रन के लिये भेजी. लेकिन कामचलाऊ स्पिनर लिविंगस्टोन (22 रन देकर दो) ने बीच के ओवरों में गजब की भूमिका निभायी.

उन्होंने कॉनवे को छकाकर उन्हें स्टंप आउट कराया और फिर नये बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (दो) को गेंद हवा में लहराने के लिये मजबूर किया। न्यूजीलैंड को आखिरी चार ओवर में 57 रन चाहिए थे ऐसे में 17वें ओवर में क्रिस जोर्डन ने 23 रन लुटाये. इसमें नीशाम के दो छक्के शामिल हैं. इनमें से दूसरे छक्के को जॉनी बेयरस्टॉ ने बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया था लेकिन वह सीमा रेखा पार कर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें