New Zealand vs Australia, T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप में आज दुनिया को नया चैंपियन मिल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग होने में कुछ घंटे शेष हैं. दोनों टीमों में से किसके सर वर्ल्ड कप का ताज सजेगा कहना मुश्किल हैं पर इससे पहले कई पूर्व दिग्गज इस बार खिताब जीतने वाली टीम के बारे में भविष्यवणी कर चुके हैं. भविष्यवाणी करने में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज स्पिनर शेर्न वॉर्न का भी नाम शामिल है गया है. क्रिकेट के दोनों दिग्गजों ने फाइनल के पहले बड़ी भविष्यवीणी की है.
#ICCT20WorldCup2021 final tmrw ! Who’s winning ? Make sure you check out @Dafabet for all the latest odds and in play too ! Go the Aussies hahaah. pic.twitter.com/bcAxcXy5J0
— Shane Warne (@ShaneWarne) November 13, 2021
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है जबकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है. ऐसे में दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी. पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम के सारे पक्ष मजबूत हैं. उन्होंने तैयारी भी अच्छी की है लेकिन साल 2015 के फाइनल की तरह वो कंगारुओं के खिलाफ ढेर हो जाएंगे.
Also Read: बीसीसीआई लागू करेगा रोटेशन पॉलिसी, अहम मुकाबलों को छोड़कर सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
वहीं शेन वॉर्न ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि मेरे ख्याल से मैं ऑस्ट्रेलिया के साथ जाना चाहूंगा कि वो पहली बार टी20 ट्रॉफी उठाएं क्योंकि सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान पर जबर्दस्त जीत दर्ज की. जिस तरह उन्होंने मैच खत्म किया, मुझे लगता है कि उनके पास लय है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गये टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गये हैं. इनमें से नौ मैचों में कंगारू टीम विजयी रही है, जबकि पांच मैचों में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.