21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC Final से पहले शेन वॉर्न और केविन पीटरसन ने की भविष्यवाणी, इस टीम पर लगाया दांव

New Zealand vs Australia, T20 World Cup 2021 : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज स्पिनर शेर्न वॉर्न ने फाइनल के पहले बड़ी भविष्यवाणी की है.

New Zealand vs Australia, T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्ड कप में आज दुनिया को नया चैंपियन मिल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग होने में कुछ घंटे शेष हैं. दोनों टीमों में से किसके सर वर्ल्ड कप का ताज सजेगा कहना मुश्किल हैं पर इससे पहले कई पूर्व दिग्गज इस बार खिताब जीतने वाली टीम के बारे में भविष्यवणी कर चुके हैं. भविष्यवाणी करने में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज स्पिनर शेर्न वॉर्न का भी नाम शामिल है गया है. क्रिकेट के दोनों दिग्गजों ने फाइनल के पहले बड़ी भविष्यवीणी की है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है जबकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है. ऐसे में दोनों टीमें पहली बार खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी. पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम के सारे पक्ष मजबूत हैं. उन्होंने तैयारी भी अच्छी की है लेकिन साल 2015 के फाइनल की तरह वो कंगारुओं के खिलाफ ढेर हो जाएंगे.

Also Read: बीसीसीआई लागू करेगा रोटेशन पॉलिसी, अहम मुकाबलों को छोड़कर सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

वहीं शेन वॉर्न ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट करके कहा कि मेरे ख्‍याल से मैं ऑस्‍ट्रेलिया के साथ जाना चाहूंगा कि वो पहली बार टी20 ट्रॉफी उठाएं क्‍योंकि सेमीफाइनल में उन्‍होंने पाकिस्‍तान पर जबर्दस्‍त जीत दर्ज की. जिस तरह उन्‍होंने मैच खत्‍म किया, मुझे लगता है कि उनके पास लय है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताब के लिए भिड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गये टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गये हैं. इनमें से नौ मैचों में कंगारू टीम विजयी रही है, जबकि पांच मैचों में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें