क्रिकेट में रोजाना कई प्रयोग होते रहते हैं. टेस्ट के बाद वनडे का फॉर्मेट आया. उसके बाद टी20 का दौर आया, इस प्रारुप को लोग काफी पंसद किये. फिर टी10 का दौर आया, हालांकि क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट उतना पॉपुलर नहीं हो पाया. अब क्रिकेट में एक नये फॉर्मेट की इंट्री होने वाली है.
बहुत जल्द क्रिकेटरों को इस फॉर्मेट में चौके और छक्के लगाते हुए आप देख सकेंगे. क्रिकेट के नये फॉर्मेट का नाम नाइंटी बैश रखा गया है. जिसकी शुरुआत अमीरात क्रिकेट बोर्ड करने वाला है. क्रिकबज की खबर के अनुसार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस नये फॉर्मेट का आयोजन अगले साल किया जा सकता है. खबर है कि इस नये फॉर्मेट के बारे में सबसे पहले विचार बख्तियार ग्रुप के अब्दुल रहमान बख्तियार का आया.
Also Read: UAE में होगा T20 World Cup, बीसीसीआई ने लिया फैसला, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
90-90 गेंदों का होगा मुकाबला
क्रिकेट के नये फॉर्मेट में 90-90 गेंदों का मुकाबला खेला जाएगा. यानी 15-15 ओवर का मैच खेला जाएगा. टी10 बहुत छोटा मुकाबला होता है, इसलिए इस नये फॉर्मेट कर ध्याल आया.
Also Read: भारतीय क्रिकेट में डोपिंग का बड़ा मामला, इस क्रिकेटर पर लगा 4 साल का बैन और दो लाख का जुर्माना
25 जून को नाइंटी बैश हुआ लॉन्च
मालूम हो नाइंटी बैश को यूएई में 25 जून को लॉन्च किया गया. खबर आ रही है कि इस टूर्नामेंट को यूएई बोर्ड ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. खबर तो ये भी है कि इस लीग को लेकर कारोबारी घरानों ने भी अपनी दिलचस्पी दिखायी है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में कई नामी क्रिकेटर और उभरते हुए खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.