15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni के संन्यास पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात, 31 मार्च को सीएसके का पहला मुकाबला

एमएस धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट की बातें हो रही हैं. कई लोगों का मानना है कि एक खिलाड़ी के रूप में 2023 का आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल होगा. अब धोनी के एक मित्र सुरेश रैना ने इस बात से परदा उठाया है कि धोनी आईपीएल से कब संन्यास लेंगे. रैना का मानना है कि धोनी अभी और खेलेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी बचे हुए हैं. टीमों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है, खिलाड़ी अपने साथियों से मिल रहे हैं और उनको जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी सहित कई खिलाड़ियों ने पहले ही प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. धोनी आगामी आईपीएल सीजन के लिए नेट्स पर आने वाले शुरुआती खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

धोनी कब लेंगे संन्यास 

एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर भी अटकले लगायी जा रही हैं. पिछले कुछ समय से पूर्व भारतीय कप्तान के आईपीएल से संन्यास लेने की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन धोनी की ओर से कोई ठोस बयान नहीं दिया गया है. धोनी एक बार फिर आईपीएल 2023 में सीएसके का नेतृत्व करने का मौका मिला है. पिछले सीजन में धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन बीच में ही जडेजा ने धोनी को कप्तानी सौंप दी.

Also Read: MS Dhoni: दिनेश कार्तिक ने धोनी को बताया अपनी कॉमेंट्री का फैन, कहा- ‘फोन कर की थी तारीफ’
रैना ने दिया अपडेट

कई लोगों ने इस सीजन को एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन माना है. धोनी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने धोनी की सेवानिवृत्ति योजनाओं पर एक बड़ा अपडेट दिया है. सीएसके के पूर्व खिलाड़ी जो वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धोनी अगले सीजन में भी खेल सकते हैं.

एलएलसी में खेल रहे हैं रैना

एलएलसी के इतर बोलते हुए रैना ने कहा कि काश वह ऐसा कर पाते, लेकिन हमें यह देखना होगा कि उनकी प्रतिबद्धताएं क्या हैं. वह अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिट दिख रहे हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस साल प्रदर्शन कैसा रहता है. यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. रैना ने कहा कि धोनी नेट्स में अच्छे दिख रहे हैं और सीएसके को रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब दिला सकते थे.

सीएसके का पहला मुकाबला गुजरात से

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि हम फोन पर संपर्क में रहते हैं. आपने उनके वीडियो देखे होंगे. जिस तरह से वह बड़े शॉट (नेट्स में) खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे और उन्हें जीत दिलायेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स अपने सीजन की शुरुआत 16वें संस्करण के पहले दिन करेगी. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें