24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पारी और 8 रन से रौंदा, टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 300 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी. उसके बाद साजिद खान के 8 विकेट के दम पर पहली पारी में बांग्लादेश को पहली पारी में 87 रन पर ढेर कर दिया.

Bangladesh vs Pakistan 2nd Test साजिद खान (Sajid Khan) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी टेस्ट में पारी और 8 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर साजिद खान ने पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाकर मेजबान बांग्लादेश की कमर तोड़ दी. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था.

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 300 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी. उसके बाद साजिद खान के 8 विकेट के दम पर पहली पारी में बांग्लादेश को पहली पारी में 87 रन पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को फॉलोऑन कराया.

Also Read: PAK vs BAN: बाबर आजम ने पहली बार की गेंदबाजी तो लोगों को आयी सहवाग की याद, देखें वीडियो

खेल के पांचवें दिन पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 205 रन पर ढेर कर दिया. बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में शाकिब अल हसन ने शानदार अर्धशतक जमाया. जबकि मुशफिकुर रहीम 48 और लिटन दास ने 45 रन बनाये. इसके बावजूद बांग्लादेश अपनी हार नहीं टाल पाया.

Also Read: Vivo Pro Kabaddi League: बाबर आजम से अधिक है भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों की सैलरी, प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास

पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान बाबर आजम (76), अजहर अली (56), फवाद आलम (नाबाद 50) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53) ने शानदार अर्धशतक जमाया.

Also Read: Bangladesh vs Pakistan, 1st Test: हसन अली ने 5 विकेट चटकाकर की इमरान खान और वसीम अकरम की बराबरी

जबकि गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से सालिद खान को छोड़कर पहली पारी में शाहीन शाह अफरीदी चटकाये. जबकि दूसरी पारी में शाहीन और हसन अली ने दो-दो विकेट चटकाये. बाबर आजम ने भी एक विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें