ICC Rankings ODI Rankings: एशिया कप 2023 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वनडे रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने शनिवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को हराकर यह मुकाम हासिल किया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर वनडे टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया.
वनडे की नंबर वन टीम बनी पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 118 रेटिंग और 2725 प्वाइंटस के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 2714 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं इंडिया 113 रेटिंग और 4081 प्वाइंटस के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. इसके अलावा न्यूजीलैंड 104 रेटिंग और 2806 प्वाइंटस के साथ चौथे एवं इंग्लैंड 101 रेटिंग और 2426 प्वाइंटस के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है.
We have a new No.1 in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings 🤩#AFGvPAK pic.twitter.com/VQEZxrSxxH
— ICC (@ICC) August 26, 2023
वर्ल्ड कप तक टॉप पर बने रहने का मौका
पाकिस्तान ने इस साल अपने 11 वनडे मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. पाकिस्तानी टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 1-2 से सीरीज हारी थी और फिर वापसी करते हुए कीवी टीम को को 4-1 से हराया था. यदि वे एशिया कप 2023 जीत लेते हैं तो टीम को वनडे विश्व कप तक टॉप पर बने रहने का मौका मिलेगा. टेस्ट और टी20 की बात करें तो पाकिस्तान क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर है.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका में खेली गई थी. पहले मैच में पाकिस्तान ने 142 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद दूसरे मैच में एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों के चलते पाकिस्तान ने अफगानी टीम को 59 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खो कर 50 ओवर में 268 रन बनाए. बाबर आजम ने 60 और मोहम्मद रिजवान ने 67 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.
🏆 𝐖 𝐈 𝐍 𝐍 𝐄 𝐑 𝐒 🏆
Presenting the No.1⃣ ODI side 😎#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen | #ThePakistanWay pic.twitter.com/2z3h5smdzo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2023
एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि
आपको बता दें कि इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है. वनडे में शीर्ष रैंकिंग इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी. पाकिस्तान 30 अगस्त से अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत मुल्तान से करेगा.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)