20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बने आईसीसी वनडे इंटरनेशल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जानें 2021 का प्रदर्शन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 चुना गया है. बाबर आजम ने वर्ष 2021 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बनाए. उन्होंने कई मैचों में जीत दर्ज करने के लिए बड़ी पारियां खेली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वे दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच थे.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 2021 में उनके प्रदर्शन के आधार पर सोमवार को आईसीसी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. साल 2021 में उन्होंने छह मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी. बाबर आजम इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे

27 वर्षीय बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 228 रन बनाए थे. इसके साथ ही वह पाकिस्तान की दोनों जीत में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गये थे. पहले एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान जब 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब बाबर आजम ने शतक जड़ा था. वहीं अंतिम वनडे में उन्होंने 82 गेंद पर 94 रन की पारी खेली थी.

Also Read: आईसीसी की बेस्ट टी20 टीम में एक भी पुरुष भारतीय खिलाड़ी नहीं, बाबर आजम बने कप्तान, मंधाना ने बचायी लाज
पाकिस्तान के टॉप स्कोरर थे

वह पाकिस्तान की ओर से एकमात्र बल्लेबाज थे जब उन्हें इंग्लैंड ने 3-0 से हराया था. उन्होंने तीन मैचों में 177 रन बनाए लेकिन उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला क्योंकि कोई भी अन्य बल्लेबाज श्रृंखला में 100 से अधिक रन बनाने में सफल नहीं रहा. इस साल बाबर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में हार के बाद आया.


साल में दो शतक जड़े

पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरे बाबर ने इमाम उल हक के साथ 92 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को संकट से उबारा. वह शुरू में अपने दृष्टिकोण में सतर्क थे, उन्होंने 72 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने केवल 32 गेंदों में अगले पचास रन बनाकर इसकी भरपाई की. यह उनका साल का दूसरा एकदिवसीय शतक था.

Also Read: बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत को लेकर कहा- कोई अति आत्मविश्वास नहीं था
मराइस इरास्मस अंपायर ऑफ द ईयर

दक्षिण अफ्रीका के अंपायर मराइस इरास्मस को 2016 और 2017 में सम्मान प्राप्त करने के बाद तीसरी बार वर्ष 2021 का अंपायर नामित किया गया था. 57 वर्षीय ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला में अंपायरिंग की. 2021 के लिए मराइस इरास्मस को अंपायर ऑफ दी ईयर चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें