14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर बौखलाया पाकिस्तान, PCB चीफ नजम सेठी ने बुलाई एशियाई परिषद की आपात बैठक

Asia Cup 2023 Venue: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप 2023 के आयोजन स्थन के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद की आपात बैठक की मांग की है.

Asia Cup 2023 PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप 2023 के वेन्यू के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की आपात बैठक की मांग की है. पीसीबी के अनुरोध पर एसीसी ने बहरीन में 4 फरवरी को एक आपातकालीन बैठक आयोजित करेगी. बता दें कि इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, पर अब पीसीबी से मेजबानी छीनती नजर आ रही है. जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाया हुआ है.

एसीसी कैलेंडर पर बढ़ा विवाद

पीसीबी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहरीन में एसीसी अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड सचिव जय शाह द्वारा हाल ही में जारी की गई एसीसी कैलेंडर के बारे में असहमति को लेकर आमने-सामने होंगे. पीसीबी अध्यक्ष ने इस ‘एकतरफा’ बताते हुए कहा है कि ‘इस कैलेंडर लेकर पाकिस्तान बोर्ड से कोई परामर्श नहीं किया गया था.’ बता दें कि अध्यक्ष जय शाह ने 5 जनवरी को एसीसी कैलेंडर का जारी किया था. पीसीबी अध्यक्ष ने इस बैठक को लेकर कहा कि, ‘कुछ समय से कोई एसीसी बोर्ड की बैठक नहीं हुई है और बहुत सारे फैसले किए जा रहे थे और उनमें से एक को हमने चुनौती दी है. अब अच्छी खबर यह है कि हम उन्हें बोर्ड की बैठक के लिए मनाने में कामयाब रहे और मैं इसमें भाग ले रहे हैं.’


पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप?

पाकिस्तान में होने वाले 2023 एशिया कप के वेन्यू को लेकर पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान ही दोनों बोर्डों के बीच तनाव बढ़ रहा था. खासकर मामला तब बढ़ा जब बिते साल अक्टूबर में बीसीसीआई की बैठक के तुरंत बाद जय शाह ने घोषणा की कि ‘भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और यह टूर्नामेंट किसीर तटस्थ स्थान पर होगा.’ वहीं नजीम सेठी ने अपने अंतिम कार्यकाल के दौरान आक्रामक रुख अपनाया और 2014 और 2015 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए बीसीसीआई पर मुकदमा दायर किया था. बाद में पीसीबी को बीसीसीआई को एक बड़े समझौते का भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बता दें कि नजीम सेठी पिछले महीने ही दोबारा पीसीबी के अध्यक्ष बने हैं.

Also Read: ASIA CUP 2023 के आयोजन को लेकर BCCI और PCB में टकराव की उम्मीद, नजम सेठी ने जय शाह पर किया कटाक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें