World Cup 2023, Pakistan Demands Security Guarantees From ICC: भारत की मेजबानी में इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. वहीं भारत में वर्ल्ड कप खेलने को लेकर पाकिस्तान के नखरे खत्म ही नहीं हो रहे. इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) रोज ही नई मांग रखता जा रहा है. अब पीसीबी ने आईसीसी से अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर लिखित आश्वासन की मांग कर दी है.
ICC से गारंटी चाहता है पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सरकार से वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए भारत में टीम भेजने के लिए मंजूरी मांगी थी. इसके बाद सरकार ने 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आईसीसी से भारत में अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर लिखित आश्वासन मांगा गया है. पाकिस्तानी सरकार और पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि उनकी टीम को भारत में हाई-सिक्योरिटी मिलनी चाहिए इसको लेकर पहले वह लिखित गारंटी दें. इसके बाद ही वह अपनी टीम को मेगा इवेंट के लिए भारत में भेजने का फैसला करेंगे.
दरअसल, ये सब पाकिस्तान इसलिए कर रहा है कि वह ऐसा दिखा सके कि भारत में वह असुरक्षित हैं. इसका एक कारण ये भी है कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से बीसीसीआई ने साफ़ मना कर दिया था. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन अब टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में होंगे. भारत के सभी मैच समेत सेमीफाइनल और फाइनल श्रीलंका में आयोजित हैं. पीसीबी इससे काफी नाराज भी है.
पाकिस्तान के शेड्यूल में भी हो सकता बदलाव
आईसीसी की तरफ से आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के कुछ मुकाबलों में बदलाव होने की पूरी संभावना है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला 14 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता. वहीं इसके अलावा पाकिस्तान के 2 और शुरुआती मैचों की तारीख में बदलाव किया जा सकता है.
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का शेड्यूल
6 अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका , हैदराबाद
15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू
23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर : बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
चार नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू
वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद
6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला
7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली
8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला
11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद
13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ
14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई
15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ
17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला
18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे
20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई
21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ
22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई
25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली
26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई
28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे
31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे
2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई
3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ
4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद
4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली
7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई
8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे
9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद
11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु
12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता
12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे
15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई
16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता
19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद