16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धोनी, सहवाग, कोहली को वर्ल्ड कप में आउट करने वाला पाकिस्तानी पेसर सड़क पर बेच रहा चने, Video वायरल

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क के किनारे चने बेच रहे हैं. वहाब रियाज ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि पाकिस्तान वह मैच जीत नहीं पाया था.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में धूम मचाने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज सड़क पर चने बेच रहे हैं. उनका चने बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहाब रियाज वही तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में एम एस धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था.

वहाब रियाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें क्रिकेटर सड़क के किनारे गर्मागर्म चने बेच रहे हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि तुम्हारा चनों वाला चाचा ऑफ द डे! क्या बनाऊं और कितने का बनाऊं अपना ऑर्डर भेजिए. उन्होंने फिर नीचे लिखा कि इस खास ठेले के आसपास कुछ समय बिताना अच्छा लगा मुझे अपने बचपन के दिनों की याद दिला दी.

Also Read: पीसीबी ने वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और हसन अली को अनुबंध से हटाने पर दी सफाई, कहा- इस वजह से हमने बाहर किया इन्हें

बता दें कि वहाब अपने फैन्स के लिए मजेदार वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. वे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शो द पवेलियन में वसीम अकरम, वकार यूनिस और मिस्बाह उल हक के साथ नजर आए थे. वहाब अपने ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उन्होंने 2020 में संन्यास की घोषणा की थी.

वहाब रियाज के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट मैच खेले हैं. 1985 में जन्में वहाब ने 49 पारियों में 83 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 5/63 है. 91 वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए वहाब ने 120 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनका औसम 34.31 है. टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो 36 मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं.

Also Read: बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पर पाकिस्तान की जीत को लेकर कहा- कोई अति आत्मविश्वास नहीं था

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में पाकिस्तान की ओर से पलेइइंग इलेवन में शामिल वहाब रियाज ने माहाली में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग को आउट किया था. इस मैच में उन्होंने कुल पांच विकेट लिए थे. हालांकि पाकिस्तान वह मुकाबला भारत से हार गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें