28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs ENG Test Series: बेन स्टोक्स अपनी पूरी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के लिए करेंगे दान

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान में होने वाली टेस्ट सीरीज की पूरी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के कल्याण के दान करने की घोषणा की है. 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान में है. पहला टेस्ट मैच एक दिसंबर से रावलपिंडी में शुरू होगा.

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड इस समय ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान में है. इंग्लैंड का 17 साल बाद यह पाकिस्तान का दौरा है. यहां टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. एक दिसंबर को शुरू होने वाले सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज स्टोक्स ने सोमवार को घोषणा की कि वह पूरी सीरीज के लिए मिलने वाले मैच फीस को पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करेंगे.

बेन स्टोक्स ने कही यह बात

बेन स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा कि मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितो के लिए दान कर रहा हूं. अपने पूरे बयान में इंग्लैंड टेस्ट कप्तान ने कहा कि इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए पाकिस्तान में होना काफी अच्छा है. टेस्ट टीम के रूप में 17 साल बाद यहां वापस आना बहुत ही रोमांचक है. उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान में आई बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ और इसका देश और लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा.

Also Read: T20 World Cup: बेस्ट टीम अपनी गलतियों से सीखती है, आयरलैंड से हार पर बेन स्टोक्स का बयान
इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 2005 में खेला था टेस्ट

आगे अपने बयान में स्टोक्स ने कहा कि खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि क्रिकेट से परे कुछ वापस देना सही है. मैं इस टेस्ट सीरीज से अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करूंगा. उम्मीद है कि यह दान बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पाकिस्तान के क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की दिशा में काम आयेगा. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 2005 के बाद देश में पहली बार तीन टेस्ट खेलने के लिए रविवार तड़के पाकिस्तान पहुंची.

दो माह पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान में खेली थी टी20 सीरीज

इंग्लैंड ने दो महीने पहले पाकिस्तान में टी-20 सीरीज खेली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर 17 साल तक वहां टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था. वे पिछले साल पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे, लेकिन सुरक्षा अलर्ट का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से कुछ मिनट पहले अपना दौरा रद्द कर दिया था, इसके बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.

Also Read: IPL 2023 में खेलने पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया अपडेट, कह दी बड़ी बात
इंग्लैंड की टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद.

शेड्यूल

पहला टेस्ट : 1 दिसंबर से – रावलपिंडी में.

दूसरा टेस्ट : 9 दिसंबर से – मुल्तान में.

तीसरा टेस्ट : 17 दिसंबर से – कराची में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें