IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में भी मिल सकता है मौका

Prabhat khabar Digital

logo_app

<h3>England vs India 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद चौथे टेस्ट का रोमांच बढ़ गया है. लॉर्ड्स में धमाकेदार जीत के बाद हेडिंग्ले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की नजर चौथे टेस्ट में वापसी पर होगी. </h3>

| instagram

ओवल में इंग्लैंड को पटखनी देने के लिए कोहली सेना ने कमर कस ली है. चौथे टेस्ट से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया में एक धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है. पिछले तीन महीने से भारतीय टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से होने वाले चौथे टेस्ट से पूर्व मुख्य टेस्ट टीम में जगह दी गई.

| instagram

इस फैसले से संकेत मिलते हैं कि प्रसिद्ध को ओवल या मैनचेस्टर में अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है क्योंकि टीम प्रबंधन को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के काम के बोझ के प्रबंधन पर भी नजर रखनी है.

| instagram

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, टीम प्रबंधन के आग्रह पर अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.

| instagram

25 साल के प्रसिद्ध ने अब तक सिर्फ नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एक दिवसीय शृंखला में उन्होंने छह विकेट चटकाए थे.

| instagram

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

<h3>चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम</h3> विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा. स्टैंड बाई: अर्जन नागवासवाल.

| instagram