14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2021 : पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में की रनों की बरसात, धौनी-कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

Vijay Hazare Trophy 2021 : पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने विजय हजारे ट्रॉफी में सेमीफाइनल में 79 गेंदों पर जबरदस्‍त शतक ठोका है. पहले वह 79 गेंदों पर शतक पूरा किया जबकि वो 122 गेंदों पर 165 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपने इस पारी में उन्होंने 17 चौकों और 7 छक्‍कें लगाये.

टीम इंडिया के खिलाड़ी और मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आज एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) में ऐसी पारी खेली जिसे सबको चौंका दिया है. मुंबई के कप्‍तान पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के सेमिफाइनल में रनों की बरसात कर दी. उन्होंने 122 गेंदों पर 165 रन बनाए जिसमें 17 चौकों और 7 छक्‍कें शामिल हैं. बता दें कि इस पारी के साथ ही शॉ ने दिग्गजों के कई रिकॉर्ड तोड़े दिये हैं.

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सेमीफाइनल में 79 गेंदों पर जबरदस्‍त शतक ठोका है. पहले वह 79 गेंदों पर शतक पूरा किया जबकि वो 122 गेंदों पर 165 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपने इस पारी में उन्होंने 17 चौकों और 7 छक्‍कें लगाये. बता दें कि शॉ इस पारी के साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का ये 7 मैचों में चौथा शतक है.

Also Read: India vs England T20 : मैच से पहले भारत के सामने बड़ी चुनौती, ओपनिंग और विकेटकीपिंग के लिए ये खिलाड़ी होंगे कोहली की पहली पंसद

मालूम हो कि शॉ इस सीजन में 750 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वो पहले बल्‍लेबाज हैं. इससे पहले क्‍वार्टर फाइनल में सौराष्‍ट्र के खिलाफ उन्‍होंने 123 गेंदों पर 21 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से नाबाद 185 रनों की पारी खेली थी. शॉ ने पुड्डुचेरी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 227 रन बनाए थे जबकि दिल्‍ली के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेलकर शतक के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी.

शॉ ने बनाये ये रिकॉर्ड 

बता दें कि इससे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मंयक अग्रवाल के नाम था. उन्होंने साल 2018 में 723 रन बनाया था वहीं अब ये रिकॉर्ड शॉ के नाम हो गया है. वही शॉ ने धौनी और कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शॉ ने क्वार्टर फाइनल में 185 रनों की पारी खेली थी. लिस्ट ए क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटआउट 183 रनों वहीं कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की ही पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें