Rilee Rossouw Century in PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में शुक्रवार को बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का सामना मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस के साथ हुआ. इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने पेशावर को 4 विकेट से मात दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर की टीम ने 20 ओवर में 243 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. हालांकि पेशावर का यह लक्ष्य उस समय बौना साबित हुआ जब क्रीज पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए चुने गए बैट्समैन राइली रूसो मैदान पर उतरें. राइली रूसो ने इस मुकाबले में बल्ले से कोहराम मचा दिया और सिर्फ 51 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 121 रनों की शतकीय पारी खेल डाली.
IPL से ठीक पहले राइली रूसो द्वारा पीएसएल में पेशावर जल्मी के खिलाफ खेली गई तूफानी शतकीय पारी देख, दिल्ली कैपिेटल्स के खेमे में खुशी की लहर जरूर दौड़ेगी. रूसो ने इस मुकाबले में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसे देख पेशावर के कप्तान बाबर आजम की आंखे फटी रह गई. बाबर को रूसो की बैटिंग और उनके द्वारा लगाए जा रहे शानदार शॉट्स पर विश्वास नहीं हो रहा था. आईपीएल से पहले रूसो ने अपनी बैटिंग से सभी टीमों का आगाह कर दिया है. वहीं दिल्ली की टीम उनकी बैटिंग देख काफी खुश होगी. आपको बता दें कि रूसो ने इस मुकाबले में 51 गेंदो को सामना किया इसमें उन्होंने 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाएं. अपनी इस धमाकेदार पारी के दमपर उन्होंने 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
Just Incredible Rilee Rossouw. Stunning Century on 41 balls. Breaks his own previous record of 43 balls in HBL PSL. The celebration in the end 👏👏👏#MultanSultans #RileeRossouw #HBLPSL #HBLPSL2023 pic.twitter.com/WXqdKKApvN
— Zohaib Usman (@zohaibusman) March 10, 2023
वहीं राइली रूसो के अलावा इस मैच में मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड का भी बल्ला खूब चला. उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 25 गेंदों में पांच दमदार छक्के और 3 चौके की मदद से 52 रन जड़ डाले. पालार्ड औऱ राइली रूसो की शानदार पारियों के बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 243 रनों के लक्ष्य का सिर्फ 19.1 ओवर में चेज कर लिया.