टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के क्रिकेट प्रमुख के पद पर निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. दो साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर से आवेदन किया है, लेकिन उनके अलावा अब तक इस पद के लिए कोई भी आवेदन नहीं आया है. इस आधार पर माना जा रहा है कि द्रविड़ का एक बार फिर चुना जाता तय है.
इधर राहुल द्रविड के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने को लेकर जो अटकलें लगायी जा रही थीं, उस पर भी विराम लग चुका है. मालूम हो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद आवेदन मंगाए थे. नये संविधान के अनुसार अनुबंध में विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है और चयन की प्रक्रिया नये सिरे से शुरू की जाती है.
राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान एनसीए का चेहरा बदल दिया है. उन्होंने पद पर रहते हुए शानदार काम किया है. इधर इस पद पर राहुल के अलावा एक भी आवेदन नहीं आने पर बीसीसीआई ने आखिरी तारीख कुछ दिन बढ़ाने पर फैसला किया है.
राहुल द्रविड़ को युवा क्रिकेटरों को तैयार के लिए जाना जाता है. चोटों से जूझने वाले वरूण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी एक बार फिर एनसीए पहुंच गए हैं. शुभमन गिल भी एनसीए में हैं.
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री सहित सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उसके बाद बीसीसीआई टीम इंडिया के नये कोच की तलाश में लग जाएगा. माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नये कोच बनाये जा सकते हैं. राहुल द्रविड को हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. जिसमें शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया था.