13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल द्रविड़ के बेटे समित की अंडर-19 टीम में एंट्री, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में इस टीम से खेलते आएंगे नजर

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित को 2023 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की 15-खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है. हैदराबाद में आयोजित होने वाला अंडर-19 टूर्नामेंट 12 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले कोच राहुल द्रविड़ के परिवार को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. स्टार स्पोर्ट के अनुसार, द्रविड़ के बेटे समित को आगामी वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. अंडर-19 टूर्नामेंट 12 से 20 अक्टूबर तक हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. समित, जो प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर 18 साल के हो गए हैं, क्रिकेट क्षेत्र के लिए कोई अजनबी नहीं हैं. वह पहले भी अंडर-14 टूर्नामेंट में अपनी क्रिकेट प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन कर चुके हैं. वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलने का यह अवसर उनकी क्रिकेट यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और यह द्रविड़ विरासत को आगे बढ़ाने के जिम्मेदारी के साथ आता है.

समित द्रविड़ ने 14 साल की उम्र में जड़ा था दो दोहरा शतक

समित द्रविड़ ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने दो महीने से भी कम समय में दोहरा शतक जड़ दिया. समित द्रविड़ ने अंडर-14 में खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था.दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले समित ने एक मुकाबले में पहले दोहरा शतक यानी 201 रन की पारी खेली और उसके बाद नाबाद 94 रन बनाए. यानी मैच की दो पारियों में समित के बल्ले से 295 रन निकले. समित भी अपने पिता की तरह ही वक्त की नजाकत को समझते हुए बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं.

पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं द्रविड़ के बेटे

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे क्रिकेटर हैं. बड़ा बेटा समित है और छोटे बेटे का नाम अन्वय है. अन्वय द्रविड़ को इसी साल जनवरी में अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक की टीम का कप्तान बनाया गया था.वहीं समित ने अंडर-14 स्तर पर 2019-20 में अपने बल्ले से कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने उस सीजन में दो डबल सेंचुरी लगाई थी.

Also Read: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन, नौकायन और एयर राइफल में पांच पदक
वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023

वीनू मांकड़ ट्रॉफी भारत का राष्ट्रीय स्तर का अंडर 19 आयु वर्ग का एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका आयोजन करता है. बीसीसीआई से संबद्ध राज्य क्रिकेट संघ की जूनियर टीमें शामिल हैं. इस टूर्नामेंट का नाम भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर रखा गया है. इस बार वीनू मांकड़ टूर्नामेंट 12 अक्टूबर से शुरू होगा. हैदराबाद में होने वाले इस अंडर-19 टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को होगा.

राहुल द्रविड़ का प्रभाव

भारत के अब तक के महानतम क्रिकेटरों में से एक राहुल द्रविड़ ने खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है . भारतीय टीम राहुल द्रविड़ की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में मेन इन ब्लू ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता. भारत ने शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी विजयी शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. रोहित शर्मा और उनकी टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

टूर्नामेंट की भिड़ंत 2023 वर्ल्ड कप से

राहुल द्रविड़ वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अपने बेटे का डेब्यू प्रत्यक्ष रूप से नहीं देख पाएंगे क्योंकि टूर्नामेंट का कार्यक्रम 2023 विश्व कप से मेल खाता है, जहां द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्य करते हैं. 2023 क्रिकेट विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिस वजह से द्रविड़ के लिए हैदराबाद में समित को चीयर करने के लिए मौजूद रहना असंभव हो जाएगा.

कर्नाटक टीम

धीरज जे गौड़ा के नेतृत्व में कर्नाटक बड़ी उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट में उतरेगा. ध्रुव प्रभाकर इस युवा और प्रतिभाशाली टीम में उनके डिप्टी के रूप में काम करेंगे. समित द्रविड़ के साथ, टीम में कई होनहार खिलाड़ी हैं, जो प्रतिष्ठित अंडर-19 प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हैं.

कर्नाटक की पूरी टीम

  • धीरज जे गौड़ा (कप्तान)

  • ध्रुव प्रभाकर (उपकप्तान)

  • कार्तिक एसयू

  • शिवम सिंह

  • हर्षिल धर्माणी (विकेटकीपर)

  • समित द्रविड़

  • युवराज अरोड़ा (विकेटकीपर)

  • हार्दिक राज

  • आरव महेश

  • आदित्य नायर

  • धनुष गौड़ा

  • शिखर शेट्टी

  • समर्थ नागराज

  • कार्तिकेय केपी

  • निश्चिंत पई

Also Read: IND vs AUS: जानिए कैसा रहेगा भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मौसम का मिजाज, जानें पिच रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें