18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने पर आया चीफ कोच राहुल द्रविड़ का बयान, कहा- योजनाएं स्पष्ट हैं

भारत ने अपने घर में वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में बुरी तरह हराया है. वेस्टइंडीज भारत में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया. इस जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. अब मुख्य को राहुल द्रविड़ का पूरा ध्यान वर्ल्ड कप के लिए टीम के संयोजन पर है.

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन, चयन समिति और कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी योजनाओं के बारे में स्पष्ट हैं, लेकिन टीम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक टीम पर जमने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. हम अपना जाल बहुत चौड़ा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन हम खुद को सिर्फ 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं.

खिलाड़ियों के पास 10-20 मैच खेलने का अनुभव हो

राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब तक हम टी-20 वर्ल्ड कप में पहुंचते हैं, तब तक हमारे पास ऐसे लोगों का एक समूह होना चाहिए, जिन्होंने कम से कम 10-20 मैच खेले हों. बता दें कि भारत ने कोलकाता में तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर टी-20 वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर जगह बना ली है. राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि यह रोहित को कई विकल्प देता है. इसे इस तथ्य के साथ संतुलित करना होगा कि चोट लगने की स्थिति में हमें कुछ बैकअप लेने की आवश्यकता होती है.

Also Read: रिद्धिमान साहा के बड़े आरोप के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बात
अभी सब कुछ तय नहीं है : राहुल द्रविड़

उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से हम ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह का संतुलन और संयोजन चाहते हैं, उसे लेकर हम स्पष्ट हैं. हम व्यक्तिगत कार्यभार का प्रबंधन करते हुए इसके चारों ओर थोड़ा सा ढांचा तैयार कर रहे हैं. द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास एक उचित विचार है, लेकिन सब कुछ तय नहीं है और हम दूसरों को भी स्पॉट पर अपना दावा पेश करने का उचित मौका देना चाहते हैं.

लचीला होने की जरूरत

द्रविड़ का मानना ​​है कि टी20 के तेज-तर्रार माहौल में बल्लेबाजी की स्थिति की अवधारणा पीछे हट गयी है और यह अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार प्रतिक्रिया करने के बारे में अधिक है. उन्होंने कहा कि टी-20 में आपको लचीला होने की जरूरत है. यह बहुत सारे खिलाड़ियों को बताया गया है और उन्होंने वास्तव में इसे अच्छी तरह से अपनाया है. हम हमेशा अनुमानित नहीं हो सकते. हम समझते हैं कि हम मध्यक्रम में बेहतर करना चाहते हैं.

Also Read: रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 रैंकिंग के टॉप पर पहुंचा भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत
वेंकटेश अय्यर का ऑलराउंड प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि जब हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हमें अच्छे स्कोर बनाने होते हैं. जब आपको किसी विशेष गेंदबाज या विशेष परिदृश्य में नीचे ले जाने की आवश्यकता होती है, तो हमें रणनीति बदलने की आवश्यकता होती है. मैं हर दिन सीखता रहता हूं. नयी चीजें सामने आती हैं. वेंकटेश अय्यर ने रविवार की जीत में एक प्रमुख भूमिका निभायी. नाबाद, 19 गेंदों में 35 रन की पारी खेली. द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बल्लेबाजी करने वाले वेंकटेश की भारतीय टीम के साथ एक अलग भूमिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें