यूएई में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. हेड कोच रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ टीम से अलग हो सकते हैं. खबर है उनकी जगह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल राहुल द्रविड को मुख्य कोच बनाया जा सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार रवि शास्त्री का मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा. शास्त्री के साथ-साथ फील्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम इंडिया से अलग हो सकते हैं.
रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. खबर है कि मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई को पहले ही पद छोड़ने के बारे में बता दिया है.
रवि शास्त्री को 2014 में पहली बार टीम इंडिया का डायरेक्टर बनाया गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक उनका कार्यकाल था. उसके बाद एक साल के लिए दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया.
कुंबले और कोहली के बीच अनबन की खबर के बीच कुंबले ने कार्यकाल खत्म होने से पहले की पद से इस्तीफा दे दिया और फिर रवि शास्त्री को टीम इंडिया को मुख्य कोच बनाया गया.
रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने कई मैच और सीरीज जीते. लेकिन इसके बावजूद शास्त्री और विराट कोहली की अगुआई में भारत ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता.
रवि शास्त्री की टीम इंडिया से विदाई के साथ ही राहुल द्रविड के हेड कोच बनाये जाने की चर्चा इस समय तेजी से हो रही है. राहुल द्रविड को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का कोच बनाया गया था. जिसमें शिखर धवन की अगुआई में युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि राहुल द्रविड ने इससे पहले साफ कर दिया था कि उन्हें टीम इंडिया के कोच बनने पर कोई दिलचस्पी नहीं है. द्रविड को सभी अंडर 19 टीम को संवारने के लिए हमेशा जाना जाता है.