आईपीएल 2021 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम पावर प्ले में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी.
राजस्थान की टीम शुरुआती छह ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 21 रन ही बना सकी.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी महिपाल लोमरोर. | Twitter
आइपीएल के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब पावर प्ले में एक भी चौका या छक्का नहीं लगा हो.
इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2011 में चेन्नई बनाम कोलकाता के मैच में ऐसा हुआ है.
राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाये.
संजू सैमसन ने तूफानी शतक से रचा इतिहास | Twitter
धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना संजू व उनके साथी खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिए क्रमश: 24 व छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
राजस्थान रॉयल्स को दूसरी बार ताज दिलायेगी सैमसन-संगकारा की जोड़ी? | Twitter